सारण: छपरा के अमनौर में सोमवार को पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेन किया. अमनौर थाना क्षेत्र स्थित परशुरामपुर के दियरा में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. जहां, पुलिस ने एक गन सहित अर्द्ध निर्मित पिस्टल, देसी कट्टा सहित गन बनाने का सामान बरामद किया है. कार्रवाई वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश पर रविवार देर शाम की गई.
सारण में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, हथियार बनाने का सामान भी बरामद
अमनौर पुलिस ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के आदेश पर थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी पंकज सिंह के बाथान में छापेमारी की गई. उसी दौरान मढौरा डीएसपी इन्द्रजीत बैठा, भेल्दी, तरैया और मकेर पुलिस को सूचना देकर बुलाने के बाद संयुक्त रूप से उक्त जगह की गहन छापेमारी की गई.
अमनौर पुलिस ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के आदेश पर थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी पंकज सिंह के बाथान में छापेमारी की गई. उसी दौरान मढौरा डीएसपी इन्द्रजीत बैठा, भेल्दी, तरैया और मकेर पुलिस को सूचना देकर बुलाने के बाद संयुक्त रूप से उक्त जगह की गहन छापेमारी की गई. जिसमेंं गन और शराब बनाने का सामान बरामद किया गया. हालांकि घटनास्थल से आरोपी धंधेबाज फरार हो गया. मामले में जमीन मालिक पंकज सिंह और परसा थाना क्षेत्र सिकटी गांव निवासी प्रकाश कुमार शर्मा को आरोपित किया गया है.
पुलिस की छानबीन जारी
साथ ही पुलिस ने आगे बताया कि घटनास्थल से एक गन, तीन अर्द्धनिर्मित पिस्टल, एक अर्द्धनिर्मित देसी कट्टा, दस पीस अर्द्धनिर्मित वैरर, बीस पीस बंदूक का खोखा, आठ पीस अलग-अलग प्रकार की रेती, लोहे की चादर, कई स्प्रिंग, एक मोबाइल, तीन बोतल विदेशी शराब, दो बोरा नौसादर सहित हथियार बनाने का अन्य सामान बरामद किया गया है. मामले की गहन छानबीन जारी है.