रोहतक:रोहतक पुलिस ने अवैध शराब से भरे कैंटर को काबू किया है. कैंटर में बड़े ही शातिर तरीके से शराब को छुपाया गया था. कैंटर में चिप्स के पैकेट के पीछ शराब को रखा गया था, ताकि पुलिस की नजर शराब पर ना पड़े. बता दें कि कैंटर में 387 पेटी शराब थी. पुलिस ने कैंटर के चालक को भी मौके से गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक एसआई बलजीत चाहर अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक कैंटर में भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर ले जाई जा रही है. इसके बाद पुलिस ने खरावड़ हनुमान मंदिर के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की. तभी झज्जर रोड जलेबी चौक की तरफ से लाल रंग का कैंटर आता दिखाई दिया. पुलिसकर्मियों को देखकर चालक कैंटर को छोड़कर वहां से भागने लगा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने पीछा करके आरोपी चालक को पकड़ लिया.