बिहार

bihar

ETV Bharat / state

IIT पटना के छात्रों ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, एक छात्र को मिला 54.57 लाख का पैकेज - patna education news

बिहटा स्थित IIT PATNA के छात्रों ने बहुराष्ट्रीय कंपनी को अपनी ओर आकर्षित किया है. कोविड-19 के बीच अपने प्लेसमेंट में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है. उनमें से कुछ को 54.57 लाख रुपये सालाना तक के पैकेज की पेशकश की गई है. पढ़ें रिपोर्ट.

आईआईटी पटना
आईआईटी पटना

By

Published : Jul 17, 2021, 4:53 PM IST

पटना: बिहटा स्थित आईआईटी पटना (IIT Patna) के छात्रों ने कोरोना काल में भी एक बार फिर अपना धमाल मचाया है. पटना आईआईटी के छात्रों ने जो कर दिखाया है उससे इनके जज्बे को सलाम किया जाता है. आईआईटी पटना के छात्रों ने कैंपस सेलेक्शन (Campus Selection) के मामले में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. कोरोना महामारी के बीच भी बीटेक अंतिम वर्ष के छात्रों ने अपने मेधा के दम पर इस बार अधिकतम पैकेज लेने का नया रिकॉर्ड बनाया है.

यह भी पढ़ें- IIT पटना के छात्र मोहित को माइक्रोसॉफ्ट से मिला 43.5 लाख का पैकेज

कैंपस चयन ने प्रतिशत में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी की है. छात्रों ने देश का ही नहीं बल्कि विदेशों की कंपनियों को भी कैंपस सेलेक्शन के लिए मजबूर कर दिया है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना ने कोविड महामारी के बीच अपने प्लेसमेंट में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है. शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए छात्रों को 235 प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं. इस साल सबसे ज्यादा भर्तियां आईटी सेक्टर यानी कोर टेक्निकल सेक्टर ने की है. इस वर्ष महिला और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए भर्ती की विविधता में भी वृद्धि देखी गई.

देखें रिपोर्ट

'कोविड के बीच प्लेसमेंट के क्षेत्र में आईआईटी पटना का नया रिकॉर्ड संस्थान और उसके छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण को दर्शाता है. उन्होंने बताया कि इस साल करीब 50 से ज्यादा नई कंपनियों ने सेलेक्शन प्रोसेस में भाग लिया है. जो कि एक नया रिकॉर्ड है. कुल मिलाकर संस्थान के 140 बीटेक और 36 एमटेक छात्रों को इस महामारी के बीच बहुराष्ट्रीय कंपनियों से नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं. कुल 187 स्टूडेंट्स को 235 ऑफर मिले हैं. उनमें से कुछ को 54.57 लाख रुपये सालाना तक के पैकेज की पेशकश की गई है.'-डॉ. कृपा शंकर, प्लेसमेंट इंचार्ज, आईआईटी पटना

यह भी पढ़ें- इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी! अब कॉलेजों में बनेगा प्लेसमेंट सेल

साथ ही उन्होंने बताया कि कोविड के बावजूद आईआईटी पटना ने इस वर्ष के प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान अपने छात्रों को दिए जाने वाले वेतन पैकेज में वृद्धि देखी. बीटेक उम्मीदवारों का औसत वेतन पिछले साल 14.17 लाख रुपये प्रति वर्ष से बढ़कर 2020-21 में 16.17 लाख रुपये हो गया और एमटेक छात्रों का औसत वेतन 12.22 लाख रुपये रहा है. वहीं उन्होंने आगे बताया कि इस वर्ष कंप्यूटर साइंस बीटेक का 100 फीसदी प्लेसमेंट हुआ है तथा एमटेक के कंप्यूटर साइंस एवं मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग का भी 100 फीसदी प्लेसमेंट हुआ है.

गौरतलब हो कि पटना आईआईटी के बीटेक का ओवरऑल प्लेसमेंट 93% है. एमटेक का प्लेसमेंट 70% है. बीटेक का मैक्सिमम पैकेज 54.57 है. तथा एमटेक का मैक्सिमम पैकेज 52.50 पर सालाना रहा है. वहीं इसी तरह इंटर्नशिप में भी काफी सुधार हुआ.

कई कंपनियों ने इंटर्न को पूर्णकालिक कर्मचारी बनने के ऑफर भी दिए. संस्थान ने मौजूदा प्लेसमेंट सीजन में बीटेक में पिछले वर्ष की तुलना में इंटर्नशिप ऑफर में 45 फीसदी की वृद्धि देखी है. वहीं कोविड-19 महामारी के वक्त आईआईटी पटना का बेहतर प्रदर्शन देखने के बाद आईआईटी के सभी शिक्षक इन बच्चों को बेहतर पैकेज मिलने के बाद खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और बच्चों को देश हित में काम करने की सलाह दे रहे है.
यह भी पढ़ें- पटना विश्वविद्यालय में ई यूथस्केप स्टार्टअप बिहार के विजेताओं को किया गया सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details