पटना: बिहटा स्थित आईआईटी पटना (IIT Patna) के छात्रों ने कोरोना काल में भी एक बार फिर अपना धमाल मचाया है. पटना आईआईटी के छात्रों ने जो कर दिखाया है उससे इनके जज्बे को सलाम किया जाता है. आईआईटी पटना के छात्रों ने कैंपस सेलेक्शन (Campus Selection) के मामले में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. कोरोना महामारी के बीच भी बीटेक अंतिम वर्ष के छात्रों ने अपने मेधा के दम पर इस बार अधिकतम पैकेज लेने का नया रिकॉर्ड बनाया है.
यह भी पढ़ें- IIT पटना के छात्र मोहित को माइक्रोसॉफ्ट से मिला 43.5 लाख का पैकेज
कैंपस चयन ने प्रतिशत में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी की है. छात्रों ने देश का ही नहीं बल्कि विदेशों की कंपनियों को भी कैंपस सेलेक्शन के लिए मजबूर कर दिया है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना ने कोविड महामारी के बीच अपने प्लेसमेंट में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है. शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए छात्रों को 235 प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं. इस साल सबसे ज्यादा भर्तियां आईटी सेक्टर यानी कोर टेक्निकल सेक्टर ने की है. इस वर्ष महिला और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए भर्ती की विविधता में भी वृद्धि देखी गई.
'कोविड के बीच प्लेसमेंट के क्षेत्र में आईआईटी पटना का नया रिकॉर्ड संस्थान और उसके छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण को दर्शाता है. उन्होंने बताया कि इस साल करीब 50 से ज्यादा नई कंपनियों ने सेलेक्शन प्रोसेस में भाग लिया है. जो कि एक नया रिकॉर्ड है. कुल मिलाकर संस्थान के 140 बीटेक और 36 एमटेक छात्रों को इस महामारी के बीच बहुराष्ट्रीय कंपनियों से नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं. कुल 187 स्टूडेंट्स को 235 ऑफर मिले हैं. उनमें से कुछ को 54.57 लाख रुपये सालाना तक के पैकेज की पेशकश की गई है.'-डॉ. कृपा शंकर, प्लेसमेंट इंचार्ज, आईआईटी पटना