पटना:आईआईटी पटना (IIT Patna) ने नया रिकॉर्ड कायम किया है. यह रिकॉर्ड कैंपस प्लेसमेंट में कायम हुआ है. संस्थान के 9 छात्रों को ₹61.3 लाख प्रति वर्ष का पैकेज प्राप्त हुआ है. जिसमें आठ बीटेक के और एक एमटेक के छात्र हैं. आईआईटी पटना के प्लेसमेंट (Placement in IIT Patna) सेल के प्रभारी जोस वी परमबिल ने जानकारी दी कि इस बार संस्थान के छात्रों को 252 प्रस्ताव मिले हैं, जो पिछले साल के इसी चरण में किए गए 96 प्रस्तावों की तुलना में 162.50% अधिक है. उन्होंने जानकारी दी कि इस साल संस्थान के छात्रों को 37 प्री प्लेसमेंट ऑफर प्राप्त हुए हैं.
इसे भी पढ़ें:कोरोना पर वार : IIT पटना के वरुण ने बनाई कमाल की मशीन, दो से तीन सेकेंड में वायरस खत्म
आईआईटी पटना के प्लेसमेंट अधिकारी कृपाशंकर सिंह ने जानकारी दी कि 46 छात्रों को 40 लाख से अधिक वार्षिक पैकेज प्राप्त हुआ है. वहीं, 30 लाख से अधिक वार्षिक पैकेज प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 68 है. कैंपस में चल रहे प्लेसमेंट ड्राइव (Placement Drive In Patna IIT) में बीटेक और एमटेक के 300 से अधिक छात्र भाग ले रहे हैं. जिसमें बीटेक के 78 फीसदी छात्रों को और एमटेक के 40 फीसदी से ज्यादा छात्रों को प्लेसमेंट मिल चुका है. प्लेसमेंट ड्राइव का पहला चरण दिसंबर के तीसरे सप्ताह में समाप्त हो जाएगा. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी प्रोटोकॉल पालन करते हुए वर्चुअल मोड में प्लेसमेंट ड्राईव आयोजन किए जा रहे है और वर्चुअली छात्र इसमें हिस्सा ले रहे हैं.