बिहार

bihar

ETV Bharat / state

IIT JAM 2023: प्रवेश के लिए 11 से 25 अप्रैल तक लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन - ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स 2023

आईआईटी JAM एक ऑल इंडिया लेवल ऑनलाइन इंट्रेंस एग्जाम है. इसके तहत 7 विषयों जैव प्रौद्योगिकी, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूविज्ञान, गणितीय सांख्यिकी, गणित और भौतिकी में नामांकन लिया जाता है. आईआईटी JAM एक ऑल इंडिया लेवल ऑनलाइन इंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया था.

आईआईटी jam 2023
आईआईटी jam 2023

By

Published : Apr 3, 2023, 11:01 PM IST

पटना:आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) ने IIT (JAM) यानी ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स 2023 के स्कोर कार्ड को जारी कर दिया है. स्कोर कार्ड के जारी होने के बाद प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच लिए जाएंगे. ज्ञात हो कि आईआईटी JAM 2023 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है. जिसमें 7 विषय जैव प्रौद्योगिकी, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूविज्ञान, गणितीय सांख्यिकी, गणित और भौतिकी में आयोजित किया जाता है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Education Department: कल्याण विभाग के आवासीय विद्यालय के छात्रों को भी मिलेंगी ये सुविधाएं

कितने सीटों पर नामांकनः IIT (JAM) 2023 के स्कोर का उपयोग देश के कई एनआईटी, आईआईएससी,डीआईएटी, आईआईईएसटी, आईआईएसईआर पुणे, आईआईएसईआर भोपाल, आईआईपीई, जेएनसीएएसआर, एसएलआईईटी समेत कई सीएफटीआई इसके द्वारा लिया जाता है. इस स्कोर के तहत करीब तीन हजार से ज्यादा सीटों पर नामांकन किया जाता है. ज्ञात हो कि इस वर्ष आईआईटी एग्जाम के लिए कुल 68,274 आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से कुल 54,714 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी.

रिजल्ट जारीः बता दें कि आईआईटी JAM एक ऑल इंडिया लेवल ऑनलाइन इंट्रेंस एग्जाम है. हर साल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और आईआईएससी की तरफ से रोटेशनल बेस पर आयोजित की जाती है. आईआईटी JAM 2023 देने वाले उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड को jam.iitg.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. ज्ञात हो कि गुवाहाटी ने गत 21 मार्च को परीक्षा के परिणाम को जारी किया था. हालांकि शेड्यूल के अनुसार परिणाम 22 मार्च को घोषित किए जाने थे लेकिन, आईआईटी गुवाहाटी ने एक दिन पहले ही जारी कर दिया था.

क्या है योग्यता:आईआईटी JAM में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को कम से कम ग्रेजुएट होना चाहिए. उनका एग्रीगेट नंबर कम से कम 55% होने चाहिए. हालांकि sc-st और पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों को 5% की छूट मिलती है. आईआईटी jam एग्जाम देने के लिए कोई अधिकतम उम्र सीमा नहीं होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details