पटनाः इग्नू ने तीन विषयों में ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत की है. इसके साथ ही 4 नए कोर्सेज की भी शुरुआत हुई है. इग्नू क्षेत्रीय शाखा के निदेशक डॉक्टर अभिलाष नायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि यह गर्व की बात है कि साल 2019 के आखिरी माह दिसंबर में इग्नू को ऑल इंडिया स्वच्छता रैंकिंग में non-residential कैंपस में सेकंड प्राइज मिला है.
इग्नू में नए कोर्सों की हुई शुरुआत
अभिलाष नायक ने बताया कि अभी एडमिशन का सत्र चल रहा है. इसको देखते हुए 3 ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि भारत के किसी कोने में बैठे छात्र इस सुविधा का लाभ ले सकता है. दूरदराज इलाके में बैठकर भी इन विषयों में सर्टिफिकेट कोर्स किया जा सकता है.
इन नए कोर्सों की हुई शुरुआत3 ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स- सर्टिफिकेट इन अरेबिक लैंग्वेज
- सर्टिफिकेट इन रशियन लैंग्वेज
- सर्टिफिकेट इन टूरिज्म
4 नए ऑनलाइन और ऑफलाइन कोर्स
- मेडिकल मैनेजमेंट इन CBRNE डिजास्टर्स में पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट
- सर्विस मैनेजमेंट में बीबीए
- जर्नलिज्म में एमजेएमसी
इसके अलावा मॉर्डन ऑफिस प्रैक्टिस में डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत की गई है.
128 पाठ्यक्रमों में एससी एसटी के छात्रों को निशुल्क सुविधा
अभिलाष नायक ने बताया कि इग्नू ने नया फैसला लिया है कि वैसे एससी और एसटी वर्ग के छात्र जो कहीं जॉब नहीं करते हैं, उनके लिए नए सत्र में 128 पाठ्यक्रमों में से किसी भी पाठ्यक्रम में नामांकन लेने के लिए निशुल्क सुविधा प्रदान की गई है. इसके अलावा जल्द ही इग्नू के रीजनल ऑफिस में एक आदर्श स्टडी सेंटर की शुरुआत होने जा रही है. इसको लेकर ऑफिस को प्रस्ताव दिया जा चुका है. पिछले साल की तुलना में इस साल 15 नए स्टडी सेंटर खुले हैं. अधिकांश स्टडी सेंटर बिहार के जिलों में खुले हैं.