बिहार

bihar

ETV Bharat / state

4 मार्च से शुरू होंगी इग्नू की परीक्षाएं, 8 जेलों के 1246 कैदी भी होंगे शामिल - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार में 4 मार्च से इग्नू की परीक्षाएं (IGNOU Examinations Start From March 4) शुरू होंगी. जिसके लिए 25 केंद्र बनाए गए हैं. इसमें 8 केंद्र प्रदेश के विभिन्न जेलों में बनाए गए हैं, जहां से जेल में पढ़ने वाले कैदी परीक्षा देंगे.

डॉ अभिलाष नायक
डॉ अभिलाष नायक

By

Published : Feb 16, 2022, 6:16 PM IST

पटनाःइंदिरा गांधी राष्ट्रीय खुला विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) यानी इग्नू के विभिन्न कोर्सेज की वार्षिक परीक्षाएं 4 मार्च से शुरू होंगी, जो 9 अप्रैल तक चलेगी. कोरोना के मामले बढ़ने के कारण दिसंबर 2021 में परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो पाया था. लेकिन अब सेशन को कंटीन्यू करने के लिए इग्नू ने एग्जाम कंडक्ट कराने का निर्णय लिया है. इस बात की जानकारी इग्नू पटना के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अभिलाष नायक (Regional Director Dr Abhilash Nayak) ने दी.

ये भी पढ़ेंःशिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा- होनी चाहिए CBSE की परीक्षाएं, बच्चों के भविष्य का है सवाल

डॉ अभिलाष नायक ने बताया कि उनकी जानकारी में प्रदेश में इग्नू पहला ऐसा विश्वविद्यालय है, जिसने सबसे पहले अपने लंबित परीक्षाओं के आयोजन कराने का निर्णय लिया है. इस परीक्षा में ऐसे परीक्षार्थी भी सम्मिलित होंगे, जो पिछली बार परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए थे. परीक्षा बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी कोरोना के एसओपी का पालन कराते हुए आयोजित कराई जाएगी.

ये भी पढ़ेंःBihar Board Exam 2022: परीक्षा के पहले तनाव में दिख रहे परीक्षार्थी, बोले- अब तो आगे रिजल्ट ही बताएगा

प्रदेश के 25 केंद्रों पर परीक्षा ली जाएंगी, जिसमें 8 केंद्र प्रदेश के विभिन्न जिलों में बनाए गए हैं, जहां जेल में पढ़ने वाले कैदी परीक्षा देंगे. इस परीक्षा में प्रदेश से 193793 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. जिसमें प्रदेश के 8 जिलों में 1246 परीक्षार्थी इस बार परीक्षा देंगे. अभिलाष नायक ने बताया कि जेलों में पढ़ने वाले अधिकांश कैदी सर्टिफिकेट इन फूड एंड न्यूट्रिशन विषय की पढ़ाई कर रहे हैं और इसकी परीक्षा देंगे. जेल के कैदियों में सर्टिफिकेट कोर्स करने का ट्रेंड बढ़ा है. सर्टिफिकेट कोर्स 6 माह के होते हैं.


बताते चलें कि पटना स्थित इग्नू के क्षेत्रीय सेंटर के अंतर्गत 25 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हो रहा है. जिसमें 8 परीक्षा केंद्र जेल में है. बाकी बचे 17 परीक्षा केंद्र में 16 परीक्षा केंद्र प्रदेश के विभिन्न जिलों के कॉलेजों में हैं. वहीं एक परीक्षा केंद्र पटना स्थित रीजनल सेंटर में बनाया गया है. इग्नू की परीक्षा को लेकर के क्षेत्रीय केंद्र पटना के तहत पटना जिले में 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, सिवान और जमुई जिले में 2-2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वही नालंदा, जहानाबाद, बक्सर, रोहतास, लखीसराय, छपरा, शेखपुरा, हाजीपुर, गया और भभुआ में 1-1 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details