बिहार

bihar

ETV Bharat / state

IGNOU Exam Date: 29 केंद्रों पर आज से होगी परीक्षा, तीन लाख से ज्यादा छात्र होंगे शामिल

बिहार के 29 केंद्र पर एक जून से इग्नू की परीक्षा होगी. इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है. बिहार में तीन लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. सभी परीक्षार्थियों का हॉल टिकट जारी कर दिया गया है. यहां से डाउनलोड कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 1, 2023, 12:00 AM IST

पटना: बिहार में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के जून सत्रांत की परीक्षा एक जून से होगी. यह परीक्षा सात जून तक आयोजित होगी. इसकी जानकारी इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक अभिलाष नायक ने बुधवार को दी. कहा कि गुरुवार से इस परीक्षा की शुरुआत हो रही है. इसको लेकर पूरी तैयारी है. बिहार के विभिन्न केंद्र पर परीक्षा आयोजित कि जाएगी.

यह भी पढ़ेंःDElEd Entrance Exam 2023: 53 केंद्र पर ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी परीक्षा, 2,44787 अभ्यार्थी होंगे शामिल


पूरे देश में 50 लाख परीक्षार्थीः अभिलाष नायक ने उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार लगभग 50 लाख परीक्षार्थी पूरे भारत में 57 क्षेत्रीय केंद्र के अधीन करीब एक हजार परीक्षा केंद्रों पर सम्मिलित होंगे. पटना क्षेत्रीय केंद्र के अधीन कुल 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें सात परीक्षा केंद्र केंद्रीय कारा एवं जिला कारा में अवस्थित है. इनमें लगभग 2202 परीक्षार्थी शामिल होंगे. पटना क्षेत्रीय केंद्र के अधीन कुल 3,20,627 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे.

हॉल टिकट जारीःसभी परीक्षार्थियों का हॉल टिकट जारी कर दिया गया है. परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ignou.ac.in से या दिए गए लिंक https://hallticket.ignou.ac.in/hallticketjun 23/IGNOUHallTicket June 2023.aspx से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं. परीक्षार्थियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि परीक्षा भवन में प्रवेश विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत वैद्य पहचान पत्र के साथ ही दिया जाएगा. परीक्षा भवन में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है.

पर्यवेक्षकों की नियुक्तिःइग्नू क्षेत्रीय केंद्र पटना के अंतर्गत आने वाले सभी परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षकों के साथ ऑनलाइन मीटिंग कर परीक्षा संबंधी विश्वविद्यालय के नवीनतम दिशा निर्देशों से अवगत करा दिया गया है. शांतिपूर्ण कदाचार रहित परीक्षा संचालन करने हेतु विश्वविद्यालय एवं क्षेत्रीय केंद्र के द्वारा आवश्यकतानुसार पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details