बिहार

bihar

ETV Bharat / state

IGIMS में सामान्य हो रही OPD सेवा, सोशल डिस्टेंसिंग के बीच अब होगा ज्यादा मरीजों का इलाज - igims news

आइजीआइएमएस में ओपीडी सुविधा के तहत कई विभागों में गुरुवार से ज्यादा मरीजों को देखा जाएगा. इस दौरान सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए मरीज अपना रेजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

आइजीआइएमएस में ओपीडी सेवा शुरू
आइजीआइएमएस में ओपीडी सेवा शुरू

By

Published : Jun 11, 2020, 12:21 PM IST

पटना:देश में अनलॉक-1 लागू होने के बाद से ही इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आइजीआइएमएस) में ओपीडी सेवा शुरू कर दी गयी थी. पहले कम संख्या में मरीजों का इलाज किया जा रहा था. लेकिन, गुरुवार से मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी. आगे चलकर फिर सेवाओं को धीरे-धीरे सामान्य किया जाएगा.

सोशल डिस्टेंसिंग अनुपालन के बीच उपचार

शुरुआती दौर में सभी विभागों में प्रत्येक दिन सिर्फ 20 मरीज ही देखे जाते थे. ऐसे में मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ता था. सबसे अधिक परेशानी गेस्ट्रोइंट्रोलॉजी के मरीजों को झेलनी पड़ती थी. बढ़ते मरीजों की समस्या को देखते हुए आइजीआइएमएस प्रबंधन ने कई विभागों में अब पहले की अपेक्षा ज्यादा मरीजों को देखने का फैसला लिया है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा खास ख्याल
अस्पताल में सोशल डिस्टेंस मेंटेन हो इसका खास ख्याल रखा जाएगा. लोगों को कतारबद्ध होकर रेजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसको लेकर बाहर टेंट भी लगाया गया है, ताकि मरीजों की भीड़ काउंटर पर जमा ना हो. प्रबंधन की ओर से लगातार माइकिंग के जरिए लोगों से सोशल डिस्टेन्स मेंटेन करने की अपील की जा रही है. साथ ही मास्क पहनने को भी कहा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details