पटना:देश में लॉकडाउन है. ऐसे हालात को देखते हुए इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में ओपीडी भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. लेकिन गुरुवार से आईजीआईएमएस में मरीजों की सुविधा के लिए टेली मेडिसिन सेंटर शुरू होगी. इसके लिए प्रबंधन ने टेलीफोन नंबर भी जारी किए हैं.
IGIMS में शुरू होगी टेलीमेडिसिन की सुविधा, संस्थान ने जारी किए फोन नंबर
लॉकडाउन के बीच पटना आईजीआईएमएस ने टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू की है. इसके तहत किसी भी जिले में बैठ मरीज डॉक्टर से संपर्क कर सुविधा का लाभ ले सकते हैं.
बता दें कि इस सेवा के लिए कई विभागों के डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे. मरीज टेलीफोन नंबरों पर फोन करके अपने रोग के बारे में संबंधित विभाग के डॉक्टर को बता सकते हैं और डॉक्टर यहीं से ही उन्हें दवा लिखकर इलाज करेंगे. आईजीआईएमएस नी दो टेलीफोन नंबर जारी किए 0612 _229 7099 और 229 7631 इसको डायल करने के बाद मरीज को टेलीमेडिसिन सुविधा प्राप्त करने के लिए एक्सटेंशन 309 या 310 डायल करना पड़ेगा.
किसी भी जिले के मरीज को टेलीमेडिसिन की सुविधा
इसके अलावा संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट मनीष मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एक व्हाट्सएप नंबर 8544 413 200 दिया है. जिससे मरीज व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग करके डॉक्टर से बात कर सकते हैं. डॉक्टर उनकी स्थिति को देखकर इलाज करेंगे. आईजीआईएमएस में राज्य के किसी भी जिले में बैठकर रोगी टेलीमेडिसिन सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे.