बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पोस्ट कोविड बीमारियों को हल्के में ना लें लोग, समय रहते कराएं उचित इलाज: IGIMS अधीक्षक - पोस्ट कोविड बीमारियों को हल्के में न लें

बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) की रफ्तार में कमी आने लगी है. लेकिन कोविड से ठीक होने के बाद पोस्ट कोविड होने वाली समस्याओं को लेकर कई मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. पटना आईजीआईएमएस के अधीक्षक ने बताया है कि पोस्ट कोविड होने वाली समस्या को लेकर मरीज देरी ना करें, तुरंत अपना इलाज कराएं. पढ़िये पूरी खबर..

पटना आईजीआईएमएस के अधीक्षक मनीष मंडल
पटना आईजीआईएमएस के अधीक्षक मनीष मंडल

By

Published : Jan 19, 2022, 10:48 PM IST

पटना:राजधानी पटना में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार घट रही है. घर में रहकर भी लोग ठीक हो रहे हैं, लेकिन ठीक होने के बाद कई मरीजों को पोस्ट कोविड की तरह-तरह की बीमारियां (Post Covid Like Diseases) हो रही हैं. आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉक्टर मनीष मंडल (IGIMS Superintendent Dr. Manish Mandal) ने बताया कि अस्पताल में ऐसे कई मरीज आ रहे हैं, जिनका कोरोना तो ठीक हो गया है, लेकिन कई छोटी-छोटी बीमारी उन्हें परेशान कर रही है.

ये भी पढ़ें-पटना IGIMS में कोविड और नॉन कोविड मरीजों का हो रहा इलाज, इमरजेंसी को बांटा गया दो भागों में

आईजीआईएमएस के अधीक्षक ने कहा कि पेट में दर्द होना, गैस बनना या कब्जियत अगर लंबे समय तक रहा है तो वो पोस्ट कोविड के लक्षण हैं. इसका इलाज है और लोगों को चाहिए कि समय से वो इसका इलाज करवा लें. उन्होंने कहा कि लोग समझते हैं कि ये ठंड का असर है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है.

आईजीआईएमएस के अधीक्षक ने कहा कि जिन्हें कोरोना हुआ था, ठीक हो गए हैं. अगर उन्हें ऐसा कुछ होना शुरू हो गया है तो इसका इलाज है. ऐसे मरीज डॉक्टर से मिलकर तुरंत इसका इलाज करवाएं. उन्होंने कहा कि कई ऐसे पोस्ट कोविड मरीज भी संस्थान में आ रहे हैं. जिनका कोरोना ठीक हो गया है. लेकिन उन्हें खांसी है, गले में खराश अभी भी है. उन्हें लगातार 15 दिनों तक एन्टी एलर्जी दवा लेनी चाहिए.

डॉक्टर मनीष मंडल ने कहा कि जिन्हें ये परेशानी है वो गर्म पानी का ही इस्तेमाल करें और अगर ज्यादा दिक्कत हो तो इन्हेलर और स्टेरॉयड का इस्तेमाल करें, वो ठीक हो जाएंगे. डॉक्टर ने बताया कि जिन्हें कोरोना हुआ है उन्हें अभी जो मौसम है उसमें संभल कर रहना होगा और कोरोना खत्म होने के बाद अगर कोई समस्या आ रही है तो उन्हें फौरन डॉक्टर से मिलकर दवा लेनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-सांसद रविशंकर प्रसाद ने IGIMS का किया निरीक्षण, कोरोना मरीजों के इलाज की तैयारियों का लिया जायजा

ये भी पढ़ें-बिहार में ओमीक्रोन के 27 संक्रमित मिलने से हड़कंप, नया वैरिएंट भी पकड़ में आया

ये भी पढ़ें-Omicron In Bihar: पटना IGIMS के 32 सैंपलों में 27 संक्रमित मिले, 85 फीसदी मामले में इस वैरिएंट की आशंका

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details