पटना : बिहार में भले ही कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी हो गई है. लेकिन अब ब्लैक फंगस (Black Fungus) की लहर आना अभी बाकी है. पटना स्थितइंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान ( IGIMS ) के अधीक्षक मनीष मंडल का कहना है कि राज्य में कोरोना (Covid-19) करीब- करीब शांत हो चुका है. ब्लैक फंगस का पीक (Peak Of Black Fungus) देखने को मिल सकता है.
इसे भी पढ़ें :मानसून के समय बढ़ सकते हैं ब्लैक और व्हाइट फंगस के मामले, बचाव के लिए किन बातों का रखना है ख्याल, डॉक्टर से जानिए
IGIMS डेडिकेटेड ब्लैक फंगस अस्पताल
ब्लैक फंगस के डेडिकेटेड अस्पताल आईजीआईएमएस में ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज किया जा रहा है. गुरुवार को भी ब्लैक फंगस के 3 नए मरीज भर्ती किये गए हैं. वहीं गुरुवार को एक ब्लैक फंगस के मरीज की मौत भी हुई है. अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर मनीष मंडल के अनुसार अभी ब्लैक फंगस का पीक बाकी है. जिस तरह से मरीज IGIMS आ रहे हैं. उससे ऐसा ही लग रहा है.
'ईएनटी के समस्या से ग्रसित ही ज्यादा ब्लैक फंगस के मरीज यहां पहुंच रहे हैं. ENT के डॉक्टरों की टीम उसका सफल आपरेशन भी कर रही है. लेकिन ज्यादातर मरीज वैसे ही है जिन्हें पहले कोविड हुआ था या अभी कोविड पॉजिटिव हैं. अभी भी लोगों को इस बीमारी से सतर्क रहने की जरूरत है. अभी म्युकर संक्रमण का समय खत्म नहीं हुआ है.': मनीष मंडल, अधीक्षक IGIMS