पटना:इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बहुत जल्द पीजीआई लखनऊ और पीजीआई चंडीगढ़ की तर्ज पर इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान को विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि संस्थान में विकास कार्य शुरू किए जा रहे हैं. इसके तहत बारह सौ बेड के अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है. साथ ही कैंसर संस्थान और रिहैबिलिटेशन सेंटर का भी निर्माण किया जा रहा है.
PGI लखनऊ की तर्ज पर इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान को किया जाएगा विकसित- स्वास्थ्य मंत्री - रिहैबिलिटेशन सेंटर
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बहुत जल्द पीजीआई लखनऊ और पीजीआई चंडीगढ़ की तर्ज पर इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान को विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि संस्थान विकास कार्य शुरू किए जा रहे हैं.
'अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी मौजूद'
गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना है कि राज्य के अस्पतालों में चिकित्सा विभाग की सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हों. जिससे मरीजों को इलाज के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़े. सरकार चिकित्सा विभाग के सभी मानकों से लैस अस्पताल निर्माण के लिए हर संभव प्रयासरत है.
'सभी रोगों का होगा इलाज'
मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चाहते हैं कि इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में सभी रोगों का इलाज हो. इसीलिए सरकार अस्पताल निर्माण में धनराशि की दिक्कत नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो उसको लेकर सरकार निरंतर प्रयास कर रही है. सभी अस्पतालों में इलाज की बेहतर सुविधा हो इसके लिए उपाय किए जा रहे हैं.