बिहार

bihar

ETV Bharat / state

IGIMS में जन औषधि सप्ताह का शुभारंभ, जागरुकता के लिए डॉक्टर्स ने निकाला पैदल मार्च

पटना के आईजीआईएमएस (IGIMS Patna) में जन औषधि सप्ताह का शुभारंभ किया गया. इस दौरान डॉक्टरों ने पैदल मार्च निकालकर लोगों को जन औषधि केन्द्र से दवा खरीदने के लिए जागरूक किया. पढ़ें पूरी खबर..

आईजीआईएमएस में जनऔषधि सप्ताह का शुभारंभ
आईजीआईएमएस में जनऔषधि सप्ताह का शुभारंभ

By

Published : Mar 1, 2022, 5:09 PM IST

पटना:आईजीआईएमएस के डॉक्टरों ने आज मंगलवार को पैदल मार्च (IGIMS Doctor Organize Marched in Patna) निकाला. मौका था जन औषधि सप्ताह के शुभारंभ का. पैदल मार्च को आईजीआईएमएस संस्थान के निदेशक बिभूति प्रसन्न सिन्हा और अधीक्षक डॉक्टर मनीष मंडल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पैदल मार्च आईजीआईएमएस संस्था के परिसर से होते हुए निकला. इस दौरान मार्च में शामिल डॉक्टरों और मेडिकल के छात्रों ने लोगों को जन औषधि केन्द्र से दवा खरीदने के लिए जागरूक किया.

यह भी पढ़ें:पटना IGIMS में नए ऑपरेशन थियेटर का निर्माण जल्द, अस्पताल पर कम होगा मरीजों का दवाब

इस मौके पर आईजीआईएमएस संस्थान के निदेशक बिभूति प्रसन्न सिन्हा (IGIMS Director Dr Bibhuti Prassan Sinha) ने कहा कि संस्थान में भर्ती मरीजों को सस्ती दर पर दवा मिल सके, इसको लेकर हमलोग लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में जन औषधि सप्ताह का आयोजन किया गया है. ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके और वे इस सरकारी योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा उठा सके.




वहीं संस्थान के अधीक्षक मनीष मंडल ने कहा कि संस्थान के डॉक्टर मरीजों को जन औषधि केन्द्र में उपलब्ध दवाईयों को देना शुरु कर दिया है, जो बड़ी खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि केन्द्र में कितनी दवाईयां उपलब्ध है, इसकी जानकारी डॉक्टरों को रहती हैं. उसी के अनुसार डॉक्टर दवा भी लिख रहे है. अभियान के माध्यम से हमलोग मरीजों और लोगों को जागरूक कर रहे है. उम्मीद है कि लोगों को इसका फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें:कोविड को लेकर पल्मोनरी विभाग IGIMS के नए भवन में शिफ्ट, कम हुआ संक्रमण का डर


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details