पटना:आईजीआईएमएस पटना (IGIMS Patna) की मैग्जिलोफेशियल युनिट (Magillofacial Unit) ने जबड़े के बाहरी हिस्से से लगभग 82 दांतों से भरे हुए एक दुर्लभ ट्यूमर का जटिल ऑपरेशन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. संस्थान के मेडिकल सुपरिन्टेन्डेंट डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि भोजपुर जिले का रहने वाला नीतीश कुमार (17 वर्ष) पिछले 5 सालों से कॉम्प्लेक्स ओडोन्टोम (Complex Odontome) नामक जबड़े के एक ट्यूमर से ग्रसित था.
ये भी पढ़ें: रेमिडेसिवीर इंजेक्शन कालाबाजारी मामले में पटना हाईकोर्ट में PIL दायर
कहीं भी सही इलाज नहीं मिल पाने के कारण बहुत उम्मीद से आईजीआईएमएस आया था. सभी तरह की प्रारंभिक जांच के बाद उसे कॉम्प्लेक्स ओडोन्टोम नामक जबड़े के एक दुर्लभ ट्यूमर से ग्रसित पाया गया. मैग्जिलोफेशियल युनिट से डॉ. प्रियंकर सिंह ने अपने सहयोगी डॉ. जावेद इकबाल के साथ मिलकर यह जटिल ऑपरेशन किया. ट्यूमर के साथ लगभग 82 दांतों (जो ट्यूमर के अंदर थे) को बड़ी बारीकी से निकाला गया.
डॉ. प्रियंकर सिंह और डॉ. जावेद इकबाल ने बताया कि यह जबड़े का अपने में एक बहुत असाधारण ट्यूमर है जो अनुवांशिक कारणों की वजह से या जबड़े में चोट लगने की वजह से जबड़े एवं दांत के बनने की प्रक्रिया में विकृति आने से भी हो जाता है. एनेस्थीसिया (Anesthesia) की तरफ से डॉ. गणेश एवं डॉ. माधुरी का भी इस ऑपरेशन में अहम योगदान रहा. विभागाध्यक्ष डॉ. ए. के. शर्मा एवं संस्थान के निदेशक डॉ. एन. आर. विश्वास ने पूरी टीम को बधाई दी.