पटना: बिहार में बुधवार तक कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 1580 हो गया है. इसको लेकर बड़े अस्पताल में भी सर्तकता बरती जा रही है. वहीं, पटना के आइजीआइएमएस में लगातार अन्य बीमारियों के इलाज के लिए लोग पहुंच रहे हैं. संस्थान के अधीक्षक मनीष मंडल ने कहा कि कोरोना का दूसरा वेव आ चुका है और लोगों को इससे बचना होगा.
पढ़ें:गया सिवरेज सिस्टम को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं समीक्षा बैठक
लोग मास्क और सोशल डिस्टेंस का करें पालन
उन्होंने कहा कि एसएमएस यानी सोशल डिस्टेंस, मास्क और सेनिटाइजेशन कर लोग इससे बच सकते हैं. मनीष मंडल ने कहा कि संस्थान में हमलोग इसको लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इस अस्पताल परिसर में भी मास्क लगाकर आएं और सोशल डिस्टेंस का पालन करें.
पढ़ें:स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने लिया कोरोना वैक्सीन, कहा- कोरोना को मात देना है तो वैक्सीन जरूर लें
पालन कर बीमारी को दे सकेंगे मात
संक्रमण नहीं फैले इसको लेकर हमारा मानना है कि लोग कहीं भी जाए मास्क का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करें. उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार वैक्सीन दिए जा रहे हैं. हम चाहेंगे कि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगाएं. जिससे इस महामारी से को मात दे पाएंगे.