पटना:बिहार में शराबबंदी(Liquor Ban In Bihar) के पांच साल बाद भी कई हाईप्रोफाइल के लोग शराब पीने के जुर्म में जेल जा रहे हैं. इसी कड़ी में पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के खोजा इमली के पास शराब के नशे में हंगामा कर रहे आईजीआईएमएस के डॉक्टर भरत भूषण को गिरफ्तार (IGIMS Doctor Arrested) किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार डॉक्टर को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
दरअसल, गर्दनीबाग थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि उनके थाना क्षेत्र के खोजा इमली के पास शराब के नशे में एक युवक भीड़ के साथ उलझ गया है. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने सबसे पहले भीड़ के चंगुल से युवक को छुड़वाया. इसके बाद जब पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर से युवक की जांच की, तो वह शराब के नशे में पाया गया.
इसे भी पढ़ें:सारण शराब कांड: DM-SP ने कहा- 5 लोगों की मौत का कारण शराब, अब तक 260 लोग गिरफ्तार
पुलिस ने हिरासत में लिए गए व्यक्ति की छानबीन शुरू की. जिसके बाद पाया गया कि युवक आईजीआईएमएस का डॉक्टर है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब के नशे में भीड़ से उलझे डॉक्टर साहब को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. सवाल यह उठ रहा है कि शराबबंदी वाले बिहार में जब डॉक्टर ही शराब के नशे में पाए जाएंगे, तो अन्य लोगों से क्या उम्मीद की जा सकती है. बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद भी यहां धड़ल्ले से शराब की खरीद और बिक्री की जाती है.
ये भी पढ़ें:मिलिए इन चार यारों से.. ये जहां पहुंचते हैं शराब तस्करों की आ जाती है शामत
'गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार जब पुलिस की टीम खोजा इमली से कुछ दूर ड्रीम होटल इमली के पास पहुंची, तो एक व्यक्ति हाथापाई कर रहा था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर भीड़ में फंसे युवक को बचाया. पुलिस जब थाने लाकर उसकी जांच की, तो युवक के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी. ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने के बाद युवक की शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसके बाद पुलिस ने गहनता से जांच शुरू कर दी. जिसमें पता चला कि शराब के नशे में युवक पटना के आईजीआईएमएस का डॉक्टर है.'-अरुण कुमार, थाना प्रभारी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP