पटना: इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में कोरोना संक्रमण का चेन टूटने का नाम नहीं ले रहा है. आइजीआइएमएस के 7 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. डॉक्टर और कर्मचारियों के मांग के बाद अब वहां पहले से भर्ती मरीज कोरोना टेस्ट शुरू हो गया है. शनिवार को आए रिपोर्ट में पहले से भर्ती 80 मरीज का कोरोना टेस्ट निगेटिव पाया गया है.
आईजीआईएमएस के प्रसूति विभाग में हाल ही में भर्ती एक नर्स का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वहां मौजूद 13 कर्मचारियों को भी क्वारंटीन कर टेस्ट किया गया. सभी कर्मचारियों का रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद आईजीआईएमएस प्रबंधन को राहत मिली है. अब लगातार भर्ती मरीज और उसके साथ रहने वाले परिजनों का भी कोरोना टेस्ट किया जा रहा है, जिससे अस्पताल में कोरोना संक्रमण के चेन का पता लगाया जाए. आईजीआईएमएस की इमरजेंसी सेवा अभी भी चालू है. इमरजेंसी में भी सभी मरीजों का कोरोना टेस्ट लगातार हो रहा है. उसके बाद ही उसका इलाज किया जा रहा है.
IGIMS कोरोना को लेकर सतर्क, एहतियातन उठाए कई कदम - corona in IGIMS
आईजीआईएमएस में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए अस्पताल प्रबंधन खास सतर्कता बरत रहा है.
IGIMS
कोरोना को लेकर आईजीआईएमएस सतर्क
आइजीआइएमएस अस्पताल प्रबंधन ने कोरोना संक्रमण के चेन को अस्पताल परिसर में खत्म करने की कवायद शुरू कर दी है, जिसके अंतर्गत भर्ती मरीज और परिजन का जांच शुरू किया गया है, जिससे यहां कोरोना के मामले बढ़ न सके.