पटना:जिले के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से एक गंभीर मामला सामने आया है. अस्पताल में देर रात आईजीआईएमएस कि शिशु विभाग की जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. इसके बाद गंभीर हालत में अस्पताल के आईसीयू में उनका इलाज किया जा रहा है.
पटना: IGIMS की शिशु विभाग की जूनियर रेजीडेंट ने आत्महत्या की कोशिश
जिले में स्थित इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की आईजीआईएमएस कि शिशु विभाग की जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. हालांकि अभी तक कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जान बचाने की हर संभव कोशिश की जा रही है.
महिला डॉक्टर ने की आत्महत्या की कोशिश
इस मामले को लेकर जिस महिला डॉक्टर ने आत्महत्या की कोशिश की है, उनका नाम अदिति है. वह रांची के बरियातू की रहने वाली है. डॉक्टर अदिति ने नींद की अत्यधिक गोलियां खाकर आत्महत्या की कोशिश की है. इसके बाद से अस्पताल में इलाज चल रहा है और अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
जान बचाने में जुटे डॉक्टर
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद डॉक्टर अदिति के परिजन अस्पताल कैंपस में पहुंच चुके हैं. परिजन कुछ भी बताने से अभी बचते नजर आ रहे हैं. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जान बचाने की हर संभव कोशिश की जा रही है. यह जांच का विषय है कि आखिर डॉक्टर अदिति ने क्यों आत्महत्या जैसा कदम उठाया.