बिहार

bihar

ETV Bharat / state

5 लाख में थाना सेट? दलाल और शराब तस्कर के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल, जांच के आदेश

थाने के दलाल और शराब तस्कर के बीच हुई बातचीत का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ऑडियो में दलाल शराब से लदी गाड़ी और 2 तस्करों को छोड़ने के एवज में 5 लाख रुपये की मांग कर रहा है. मामले में संज्ञान लेते आईजी संजय कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं.

patna
patna

By

Published : Jan 28, 2021, 8:03 PM IST

पटनाः राजधानी में थाने के दलाल और शराब तस्कर के बीच हुई बातचीत का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो में दलाल शराब के साथ पकड़े गए गाड़ी और दो तस्करों को छोड़ने के लिए 5 लाख रुपये की मांग कर रहा है. पैसे की मांग करने वाला कदमकुआं थाने का दलाल सूरज मिश्रा बताया जा रहा है.

फोन पर बातचीत के बाद दलाल 1.5 लाख रुपये पर आता है. लेकिन शर्त रखता है कि इतना में सिर्फ गाड़ी छोड़ी जाएगी और जब्त शराब नहीं छोड़ी जाएगी. दलाल फोन पर कहता है कि जो करना है जल्दी करो नहीं तो गाड़ी थाने आ जाएगी तो कुछ नहीं हो सकेगा.

वायरल ऑडियो

आईजी ने दिए जांच के आदेश
मामला पटना जोनल आईजी संजय कुमार के संज्ञान में आया तो उन्होंने डीएसपी और सिटी एसपी रैंक के अधिकारियों को मामले की जांच का जिम्मा दिया है और जल्द से जल्द इसका खुलासा करने का निर्देश दिया.

आईजी संजय कुमार का बयान

ये भी पढ़ेंःतेजस्वी ने NDA सरकार को घेरा, कहा- क्यों नहीं हुई लाल किले पर झंडा फहराने वाले की गिरफ्तारी?

'वायरल ऑडियो में किसकी आवाज है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. लेकिन दोष सिद्ध होने पर आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि थाने पर दलाल बैठता है तो इसमें थाने की पुलिस की भी लापरवाही है. पुलिस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. इस संबंध में पटना एसएसपी से भी बात हुई है.'-संजय सिंह, आईजी

नोटःETV भारत वायलर ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details