बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: सावन मिलन समारोह में महिलाओं ने जमकर लगाए ठुमके

सावन मिलन समारोह महिलाओं की ओर से आयोजित किया जाता है. लेकिन, अधिकारियों की पत्नी ने विशेष रूप से कजरी और सावन के गानों पर ठुमका लगा कर इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया.

अधिकारियों की पत्नियों ने मनाया सावन मिलन समारोह

By

Published : Jul 27, 2019, 11:38 PM IST

पटना: राजधानी में इंडियन फॉरेस्ट सर्विस वुमेन्स एसोसिएशन के सदस्यों ने अरण्य भवन में शनिवार को सावन मिलन समारोह का आयोजन किया. इसमें IFS अधिकारी की पत्नियों ने गानों पर ठुमके लगाएं. इस कार्यक्रम में सावन और कजरी के गीत गाए. इस दौरान महिलाएं झूमती नजर आई.

सावन महीने में IFS अधिकारियों की पत्नियों ने मचाया धूम

सावन महीना आते ही इस तरह के कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाती है. जिसे पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. वहीं, हर साल आईएफएस अधिकारियों की पत्नियां सावन मिलन समारोह का आयोजन करती हैं. शनिवार को सावन मिलन समारोह में महिलाओं ने समा बांधा और एक-दूसरे को सावन की शुभकामनाएं दी.

अधिकारियों की पत्नियों ने मनाया सावन मिलन समारोह

समारोह की अध्यक्षता कर रही मीना प्रसाद ने कहा कि सावन का महीना बहुत पवित्र महीना होता है. इस महीने में चारों तरफ हरियाली छा जाती है. निश्चित तौर पर उदास मन को कहीं ना कहीं खुशी मिलती है. उन्होंने यह भी कहा कि सावन मिलन समारोह हमलोग हर साल आयोजित करते हैं. इस कार्यक्रम के जरिए एक-दूसरे से भी मेल मिलाप हो जाता है. ऐसे कार्यक्रम हमें हमारी संस्कृति से जोड़ते हैं.

महिलाओं ने जमकर लगाए ठुमके

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के कारण सावन महीने का महत्व बढ़ जाता है. इस महीने में महिलाएं हरी साड़ी और चूड़ियां पहनती हैं. अमूमन सावन मिलन समारोह महिलाओं की ओर से पटना में आयोजित किया जाता है. लेकिन, आज अधिकारियों की पत्नियों ने विशेष रूप से कजरी और सावन के गीतों पर थिरक कर लोगों का मन मोह लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details