विजेंद्र यादव, ऊर्जा मंत्री पटनाः कटिहार में बिजली को लेकर प्रदर्शन के दौरान पुलिस फायरिंग में दो लोगों की मौतहो गई, अब इसको लेकर बिहार के ऊर्जा मंत्री और जेडीयू नेता विजेंद्र यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम मानते हैं कि कटिहार के क्षेत्र में बिजली की समस्या थी, बरसात का दिन है, किसी कारण से बिजली ट्रिप कर गया था, लेकिन उसको लेकर जिस तरह से हंगामा किया गया जिस तरह से बिजली ऑफिस में तोड़फोड़ की गई निश्चित तौर पर वह गलत था.
ये भी पढ़ेंःBihar News: कटिहार में पुलिस फायरिंग में 3 लोगों की मौत, बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान बवाल
"बरसात का महीना है और इसमें कहीं पेड़ गिर जाते हैं तो बिजली की समस्या होती है. पूर्णिया ग्रीड से वहां का सप्लाई था और एक दिन पहले ही कोलकाता से मैकेनिक जाकर बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया था. फिर भी किसी कारण से बिजली ट्रिप कर गया था. जिस तरह से हंगामा किया गया तोड़फोड़ की गई वो सहीं नहीं था. अगर लोग नहीं मानेंगे हंगामा करेंगे प्रदर्शन करेंगे पुलिस पर पत्थर चलाएंगे तो लाठी और गोली तो चलेगी ही"- विजेंद्र यादव, ऊर्जा मंत्री
भाजपा नेताओं के बयान पर पलटवार: ऊर्जा मंत्री ने भाजपा के नेताओं के बयान पर भी पलटवार किया और कहा कि भाजपा के लोग कह रहे हैं कि बिहार में लाठी गोली चल रहा है तो मणिपुर में क्या हो रहा है केंद्र सरकार क्या करवा रही है. प्रदर्शन करने वालों के साथ किस तरह का सलूक कर रही है. यह भाजपा के लोगों को नहीं दिखता है, अब वह हमारे साथ नहीं है तो तरह-तरह के बयान देते हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी. बिजली विभाग खुद इसकी जांच कर रहा है, जो दोषी होंगे उनको सजा भी दी जाएगी.
क्या है पूरा मामलाःआपको बता दें कि बीते बुधवार को कटिहार के बारसोई में एसडीओ कार्यालय के पास विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच इस झड़प में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. कई पुलिस वाले भी घायल हुए. जिसके बाद वहां स्थिति तनावपूर्ण बन गई. घटना को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है.