बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sushil Kumar Modi : 'नीतीश कुमार गंभीर हैं तो तुरंत 'बच्चे' को कुर्सी सौंपे'.. BJP ने का बड़ा हमला - सुशील कुमार मोदी

बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार भले ही लालू परिवार का नेतृत्व स्वीकार कर लें, लेकिन लव-कुश और अतिपिछड़ा समाज कभी यह स्वीकार नहीं करेगा. पढ़ें पूरी खबर..

सुशील कुमार मोदी
सुशील कुमार मोदी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 22, 2023, 9:05 PM IST

पटना: बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है. सीएम नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का पद देने को लेकर बीजेपी लगातार तंज कस रही है. इसी कड़ी में बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार यदि गंभीर हैं, तो तुरंत 'बच्चे' को कुर्सी सौंपे. बता दें कि बीजेपी प्रेम पर अपनी सफाई देते हुए नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को संबोधित करते हुए 'यही बच्चा सबकुछ..' कहा था. इसके बाद से लगातार बीजेपी इसे सियासी रंग देने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें : Tejashwi Yadav की 'ललबबुआ' छवि बनाने में जुटे हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार : डॉ भीम सिंह

'जेडीयू नेताओं के लिए कोई भविष्य नहीं': सुशील कुमार मोदी ने साफ कहा कि नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को 'बच्चा' बता कर उन्हें एक बार फिर जब अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है, तब जदयू और इसके सीनियर नेताओं के लिए कोई भविष्य नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उस व्यक्ति को अपना राजनीतिक वारिस बना रहे हैं, जिसकी एक मात्र योग्यता यही है कि वे लालू प्रसाद के पुत्र हैं.

"जदयू के सांसदों-विधायकों में यदि अन्तरात्मा बची होगी, तो वे उस परिवार का नेतृत्व स्वीकार नहीं करेंगे, जिसके 15 साल के कुशासन और भ्रष्टचार से लड़ते हुए पार्टी खड़ी और बड़ी हुई थी."- सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सांसद, बीजेपी

'2025 तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे नीतीश' : सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश जी यदि गंभीर हैं, तो उन्हें तुरंत भतीजे के लिए कुर्सी छोड़ देनी चाहिए- 'काल करे, सो आज कर..' उन्होंने कहा कि वे लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को केवल मीठे आश्वासनों में बहला कर 2025 तक मुख्यमंत्री बने रहना चाहते हैं. वे न दिल्ली की राजनीति में जाएंगे, न सीएम की कुर्सी छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वे कार्यकाल के बचे हुए दिन कुर्सी पर काट ले सकते हैं, लेकिन 2024 के संसदीय चुनाव के बाद जदयू और राजद का कोई भविष्य नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details