बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हड़ताल से नहीं लौटे संविदा स्वास्थ्यकर्मी तो आपदा कानून के तहत होगी कार्रवाई, सेवा समाप्ति की चेतावनी

कोरोना संक्रमण के बीच में होम आइसोलेशन में जाने वाले संविदा स्वास्थ्यकर्मियों पर सरकार ने सख्त रवैया अपना लिया है. इनके खिलाफ सरकार ने आपदा कानून के तहत कार्रवाई करने की बात कही है....

patna
हड़ताल से नहीं लौटे संविदा कर्मी तो आपदा कानून के तहत होगी कार्रवाई

By

Published : May 13, 2021, 12:00 PM IST

पटनाःकोरोना संक्रमण के साये में बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था पर काफी दबाव है. इसी बीच बिहार में 27, 000 से ज्यादा संविदा स्वास्थ्यकर्मी होम आइसोलेशन में चले गए हैं. ऐसे में सरकार के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है. उनके हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था पर व्यापक असर पड़ा है. वहीं आज स्वास्थ्य विभागने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए हड़ताल पर जाने वाले संविदा स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

इसे भी पढ़ेंःसंविदा स्वास्थ्यकर्मियों से मंगल पांडेय की अपील, 'महामारी में मानवता के लिए काम पर लौट आएं'

सरकार ने अपनाया सख्त रवैया
हड़ताल पर जाने वाले संविदा स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ सरकार ने सख्त रवैया अपनाया है. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार ने हड़ताली संविदा कर्मियों के साथ सख्ती से निपटने का फैसला लिया है.

मनोज कुमार ने पत्र जारी कर कहा है कि जो संविदा स्वास्थ्यकर्मी हड़तालसे नहीं लौटेंगे, उनके खिलाफ आपदा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी और उन्हें सेवा से भी हटा जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री ने काम पर लौटने का अनुरोध किया
हालांकि इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने हड़ताली संविदा कर्मियों से काम पर लौटने का अनुरोध किया था. लेकिन संविदा कर्मियों ने उसे अनसुना कर दिया और मजबूरी में सरकार को सख्त कदम उठाने पढ़े.

सरकार 48 संविदा कर्मियों से सख्ती से निपटने को लेकर तैयार है. जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही के लिए निर्देश भी दे दिए गए हैं.

हड़ताल से नहीं लौटे संविदा कर्मी तो आपदा कानून के तहत होगी कार्रवाई

पहले दिन हड़ताल का कैसा रहा असर?
राज्य संविदा स्वास्थ्य कर्मी संघ के सचिव ललन कुमार ने बताया कि पहले दिन संविदा कर्मियों में उलझन की स्थिति आ गई. काफी लोगों को यह भ्रम हो गया कि हड़ताल 12 मई के बाद यानी कि 13 मई से है जबकि हड़ताल 12 मई से ही था.

ऐसे में हड़ताल का व्यापक असर गुरुवार से देखने को मिलेगा. पहले दिन से डाटा एंट्री ऑपरेटर कार्य ठप रखे हुए हैं. डाटा एंट्री ऑपरेटर द्वारा कार्य ठप रखे जाने के कारण बुधवार के दिन पोर्टल पर वैक्सीनेशन और जांच कार्य का डाटा अपलोड नहीं हुआ. ऐसे में इसका असर गुरुवार के दिन आने वाली जांच रिपोर्ट में देखने को मिलेगा.

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ विभाग की तरफ से उन लोगों की हड़ताल खत्म कराने के लिए बातचीत का कोई प्रयास नहीं किया गया है. उनकी प्रमुख मांग है कि अस्थाई कर्मचारियों की तर्ज पर उन्हें भी जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा जैसी योजना का लाभ दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details