बिहार

bihar

ETV Bharat / state

370 पर नीतीश का नया स्टैंड: 'अगर BJP ने इसे हटाया, तो करेंगे विरोध, मगर नहीं छोड़ेगे NDA'

जदयू हमेशा से संवेदनशील मुद्दों पर बीजेपी से खुद को अलग रखती आई है. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर जदयू की कार्यकारिणी बैठक में धारा 370 समेत कई मुद्दों पर अपना स्टैंड साफ कर दिया है.

if-article-370-is-removed-then-rjd-will-oppose-bjp

By

Published : Jun 9, 2019, 8:08 PM IST

पटना:जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार ने 370 और विवादित मुद्दों पर भी पार्टी नेताओं को अपनी स्पष्ट राय बता दी है. नीतीश का धारा 370 पर नया स्टैंड सामने आया है. यदि बीजेपी 370 को हटाती है, तो जदयू एनडीए को नहीं छोड़ेगी. लेकिन एनडीए में रहकर इसका विरोध जरूर करेगी. नीतीश का 370 पर यह बड़ा फैसला है. इसकी बात की जानकारी बैठक के बाद पार्टी के प्रधान सचिव केसी त्यागी ने दी है.

केसी त्यागी ने बताया कि बिहार में जदयू 2020 का चुनाव एनडीए के साथ मजबूती से लड़ेगी और केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार को समर्थन देती रहेगी. गौरतलब है कि जदयू धारा 370, यूनिफॉर्म सिविल कोड, राम मंदिर निर्माण और तीन तलाक जैसे मुद्दों पर बीजेपी से अलग अपनी राय रखती रही है. बैठक में भी इन मुद्दों पर समझौता नहीं करने की बात कही गई है.

किसी से कोई समझौता नहीं-त्यागी

केसी त्यागी, प्रधान सचिव, जदयू
केसी त्यागी ने यह भी कहा कि हम पहले भी दो साल केंद्र सरकार को बिना शर्त समर्थन देते रहे हैं. इस बार भी नरेंद्र मोदी की सरकार को समर्थन दे रहे हैं. हम केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होंगे. लेकिन यह जरूर है कि बिहार में अनुपात रूप से बीजेपी को मंत्रिमंडल में जगह दिया गया है. त्यागी ने कहा कि हम अधिकांश सीटों पर झारखंड में चुनाव लड़ेंगे. हरियाणा, जम्मू कश्मीर और दिल्ली में भी हमारी स्थिति मजबूत है. हम किसी से समझौता नहीं करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details