बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारी सुरक्षा के बावजूद नीतीश कुमार पर हमला, जानिए कौन है हमलावर? - शंकर ने नीतीश कुमार को मुक्का मारा

बख्तियारपुर में नीतीश कुमार पर हमला करने वाले की पहचान (Identity of Person Who Attacked Nitish Kumar) हो गई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक अबू महमदपुर का रहने वाला है. वह सोना-चांदी की दुकान चलाता है. उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया है, जिस वजह से वह मानसिक रूप से परेशान रहता है. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

नीतीश कुमार पर हमला करने वाले की पहचान
नीतीश कुमार पर हमला करने वाले की पहचान

By

Published : Mar 27, 2022, 10:00 PM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर पटना के बख्तियारपुर में हमला हुआ है. जिस वक्त वो स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्रायाजी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर रहे थे, उसी दौरान एक युवक मंच पर चढ़ा और सीएम के कंधे के दाहिने तरफ वार किया. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया. हमला करने वाले युवक की पहचान 32 वर्षीय शंकर उर्फ छोटू के रूप में हुई है. वह बख्तियारपुर के अबू महमदपुर का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है. परिजनों ने भी स्वीकार किया है कि वह मानसिक तौर पर अस्वस्थ है.

ये भी पढ़ें:बख्तियारपुर में CM नीतीश कुमार पर हमला, सिरफिरे युवक ने मारा मुक्का

हमलावर पर पहले से मामला दर्ज: सीएम पर हमला करने वाले युवक को हिरासत में लेकर जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अबू मोहम्मदपुर गांव का रहनेवाला है. उसकी सोना-चांदी की दुकान है. पुलिस के मुताबिक उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है. कुछ साल पहले वह दो मंजिला छत से कूद गया था और एक बार फांसी लगाकर खुदकुशी की भी कोशिश की थी. उसकी पत्नी छोड़कर चली गई है और वह अपने बच्चों के साथ अलग रहती है.

सीएम को मारा मुक्का:दरअसल, बख्तियारपुर बाजार से होकर जब सीएम का काफिला गुजर रहा था, जहां एक कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री रुके थे. वहां वो एक मूर्ति पर माल्यार्पण कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक सुरक्षाकर्मियों को पीछे करते हुए अचानक उनके पास पहुंच गया और हमला कर दिया. हमले के बाद वहां अफता-तफरी मच गई. वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने फौरन युवक को हिरासत में ले लिया.

जन संवाद यात्रा पर सीएम: आपको बताएं कि सीएम इन दिनों जन संवाद यात्रा पर हैं और बाढ़ संसदीय क्षेत्र (Barh Parliamentary Constituency) के कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहे हैं. शनिवार को धनरूआ के ससौना गांव में पहुंचे. जहां पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना इस दौरान कई महिलाओं ने शराबबंदी पर सवाल उठाए. महिलाओं ने उन्हें बताया कि स्थानीय थाना पदाधिकारी उनकी बात नहीं सुनते हैं. गांव-गांव में शराब की बिक्री हो रही है. जनसंवाद यात्रा के दौरान कई लोगों ने जमीन से संबंधित वाद विवाद के निपटारे में आ रही समस्या के बारे में बताया. कई लोगों ने पैक्स में धांधली के बारे में बताया. वहीं, कई लोगों ने धनरूआ के साई खेल मैदान में स्टेडियम, केंद्रीय विद्यालय और शहादत नगर में शहीद के नाम पर सड़क बनाने के अलावा कई सड़कों को पीडब्ल्यूडी से बनाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: जन संवाद यात्रा के दौरान धनरूआ पहुंचे CM नीतीश, बोले- 'जब तक मैं हूं.. तब तक चिंता करने की जरूरत नहीं'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details