पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर पटना के बख्तियारपुर में हमला हुआ है. जिस वक्त वो स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्रायाजी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर रहे थे, उसी दौरान एक युवक मंच पर चढ़ा और सीएम के कंधे के दाहिने तरफ वार किया. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया. हमला करने वाले युवक की पहचान 32 वर्षीय शंकर उर्फ छोटू के रूप में हुई है. वह बख्तियारपुर के अबू महमदपुर का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है. परिजनों ने भी स्वीकार किया है कि वह मानसिक तौर पर अस्वस्थ है.
ये भी पढ़ें:बख्तियारपुर में CM नीतीश कुमार पर हमला, सिरफिरे युवक ने मारा मुक्का
हमलावर पर पहले से मामला दर्ज: सीएम पर हमला करने वाले युवक को हिरासत में लेकर जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अबू मोहम्मदपुर गांव का रहनेवाला है. उसकी सोना-चांदी की दुकान है. पुलिस के मुताबिक उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है. कुछ साल पहले वह दो मंजिला छत से कूद गया था और एक बार फांसी लगाकर खुदकुशी की भी कोशिश की थी. उसकी पत्नी छोड़कर चली गई है और वह अपने बच्चों के साथ अलग रहती है.
सीएम को मारा मुक्का:दरअसल, बख्तियारपुर बाजार से होकर जब सीएम का काफिला गुजर रहा था, जहां एक कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री रुके थे. वहां वो एक मूर्ति पर माल्यार्पण कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक सुरक्षाकर्मियों को पीछे करते हुए अचानक उनके पास पहुंच गया और हमला कर दिया. हमले के बाद वहां अफता-तफरी मच गई. वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने फौरन युवक को हिरासत में ले लिया.