पटना:राजधानी के बिक्रम थाना क्षेत्र के नगर बाजार में सोमवार को पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया था. पुलिस ने पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में शव का पोस्टमॉटम कराया और उसके बाद लोगों के सहयोग से उसकी पहचान में जुटी थी, जिसकी पहचान अब हो गई है.
पटना: बिक्रम थाना क्षेत्र में मिले शव की हुई पहचान, घटना के कारणों की तलाश में जुटी पुलिस - identification of dead bodies found in canal in patna
परिजनों ने कहा कि ग्रामीणों से जानकारी मिली थी कि बिक्रम थाना की पुलिस एक शव को नहर से बरामद किया है. जिसके बाद शव को देखकर मालूम हुआ कि यह शिव है.
![पटना: बिक्रम थाना क्षेत्र में मिले शव की हुई पहचान, घटना के कारणों की तलाश में जुटी पुलिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4401228-thumbnail-3x2-patna.jpg)
शव की हुई पहचान
मंगलवार की सुबह पुलिस ने मृतक की पहचान बिक्रम थाना क्षेत्र के आजाद नगर गांव के शिव नट के रूप में की है. वहीं, मृतक के परिजन ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले से शिव नट लापता था. जिसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन वह नहीं मिला. परिजनों ने कहा कि ग्रामीणों से जानकारी मिली थी कि बिक्रम थाना की पुलिस एक शव को नहर से बरामद किया है. जिसके बाद शव को देखकर मालूम हुआ कि यह शिव है.
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने बताया कि परिजन को दाह संस्कार करने के लिए मंगलवार की शाम को सौंप दिया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि मृतक के परिजनों ने अभी तक किसी के खिलाफ केस दर्ज नहीं कराया है. जांच जारी है, पुलिस परिजन के एफआईआर करने की राह देख रही है. वहीं, बिक्रम बाजार में लोग इसे प्रेम प्रसंग में की गई हत्या बता रहे हैं.