बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: BPSC ऑफिस के पास कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन सतर्क

राजधानी के वीवीआईपी इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान होने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया. प्रशासन की ओर से उस एरिया को सील कर वहां रहने वालों की स्क्रीनिंग की जा रही है.

पटना
पटना

By

Published : Apr 29, 2020, 5:53 PM IST

पटना: राजधानी में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. वीवीआईपी इलाके से कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान होने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. इस बार बीपीएससी ऑफिस के पास से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. इससे लोगों में दहशत का माहौल है.

कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने किया प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित

लोगों की स्क्रींनिग की जा रही है
बता दें किबिहार लोक सेवा आयोग के ऑफिस से सटी एक गली में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जिला प्रशासन की ओर से गली को पूरी तरह सील कर दिया गया है. लोगों के आवाजाही पर पूरी तरह रोक है. मौके पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है. बताया जा रहा है कि इस गली में 30 आवासीय घर है. जिसकी आबादी 200 से अधिक है. स्वास्थ्य विभाग की टीम फिलहाल इस गली के रहने वाले लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है.

बीपीएससी ऑफिस के पास कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान से लोगों में दहशत

इलाके में रहने वाले वीवीआईपी की चिंताएं बढ़ी
बिहार लोक सेवा आयोग के इस ऑफिस के आसपास कई वीवीआइपी लोग रहते हैं. ठीक पास में ही आईपीएस मेस भी है. आसपास में न्यायालय और आईएएस अधिकारियों के आवास भी हैं. फिर ये अतिक्रमण वाली गली कैसे बन गई, इससे वीवीआईपी की चिताएं बढ़ गई है. फिलहाल पूरे इलाके को सैनेटाइज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details