पटनाः राजधानी पटना से सटे दानापुर इलाके में आईडीबीआई बैंक का सायरन शुक्रवार रात अचानक 20 मिनट तक बजता (IDBI Bank Danapur Suddenly Startred siren Ringing in Patna) रहा. इसके बाद खुद बंद हो गया. रात में सायरन बजने से बैंक के आसपास बसे लोगों के बीच अचानक से हड़कंप मच गया. बैंक की शाखा दानापुर थाना मोड़ के पास होने के कारण सायरण की आवाज सुनकर मौके पर पुलिस टीम भी पहुंची. पुलिस ने रात में ही बैंक के गार्ड को बुलाकर जांच की. जांच में कुछ भी असामान्य नहीं मिला. वहीं सुबह बैंक की ओर से तकनीकी टीम को बुलाकर जांच करायी गई.
ये भी पढ़ें-ये है बिहार का दिमाग: ऐसा अविष्कार जिससे 30 दिनों तक ताजा रहेंगी फल-सब्जियां
थानाध्यक्ष अजित कुमार साहा ने बताया कि अचानक बैंक का सायरन बजने लगा था, त्वरित कार्रवाई करते हमारी पुलिस टीम मौके पर पहुंची. मामले की छानबीन में पता चला कि किसी तकनीकी खराबी के कारण इस तरह की समस्या होती है. ज्ञात हो कि बैंक में सुरक्षा के लिए उच्च क्षमता का सायरन लगाया जाता है. बैंक के अंदर अनावश्यक गतिविधि होने पर सायरन बज जाता है.