बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ICSE 10th result 2022: नेहा बनीं बिहार टॉपर, 99.6% मिला मार्क्स - इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन

आईसीएसई 10वीं क्लास की परीक्षा (ICSE 10th Class Exam) के नतीजे आज जारी कर दिए गए. चार छात्रों ने 99.8 प्रतिशत अंक हासिल कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया. बिहार से एक बार भी लड़की ने बाजी मारी है. पढ़िए पूरी खबर...

ICSE 10th result 2022
ICSE 10th result 2022

By

Published : Jul 17, 2022, 9:48 PM IST

पटना: इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) ने रविवार को दसवीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम घोषित किए. इस साल दसवीं का रिजल्ट 99.97 प्रतिशत रहा है. बिहार की नेहा स्टेट टॉपर बनी हैं. कार्मेल हाईस्कूल की नेहा 99.60 प्रतिशत (498) अंक के साथ देशभर में दूसरे स्थान पर रहीं. घोषित परिणाम के अनुसार चार छात्रों ने 99.8 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया.शीर्ष स्थान हासिल करने वाले इन चार छात्रों में हरगुन कौर मथारू (पुणे), अनिका गुप्ता (कानपुर), पुष्कर त्रिपाठी (बलरामपुर) और कनिष्क मित्तल (लखनऊ) शामिल हैं. परीक्षा में 99.6 प्रतिशत अंक के साथ 34 छात्र दूसरे स्थान पर, जबकि 99.4 प्रतिशत अंक के साथ 72 छात्र तीसरे स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें-जहानाबाद में ऑटो चालक का बेटा बना दरोगा, घर में खुशी, गांव में उत्साह

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) ने दो साल बाद मेरिट लिस्ट की घोषणा की है, क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण परीक्षा आयोजित नहीं होने के बाद वैकल्पिक मूल्यांकन योजना के आधार पर परिणाम घोषित किए गए थे.अधिकारियों ने कहा कि लड़कियों के पास होने का प्रतिशत (99.98 प्रतिशत), लड़कों (99.97 फीसदी) की तुलना में थोड़ा अधिक है. समग्र उत्तीर्ण प्रतिशत 99.97 प्रतिशत है.

सीआईएससीई ने शनिवार को घोषणा की थी कि पहले और दूसरे सेमेस्टर दोनों के अंकों को अंतिम अंक में समान 'वेटेज' दिया गया और जो उम्मीदवार सेमेस्टर 1 या सेमेस्टर 2 परीक्षाओं में शामिल नहीं हुए थे, उन्हें अनुपस्थित माने जाएंगे और उनके परिणाम घोषित नहीं किए जाएंगे. सीआईएससीई के मुख्य कार्यकारी और सचिव गेरी अराथून ने कहा, 'आईसीएसई परीक्षा परिणामों की गणना के लिए, सेमेस्टर 1 और सेमेस्टर 2, दोनों परीक्षाओं को समान वेटेज दिया गया है. प्रत्येक विषय और पेपर के अंतिम अंक तक पहुंचने के लिए सेमेस्टर 1, सेमेस्टर 2 और प्रोजेक्ट (आंतरिक मूल्यांकन) के अंकों को जोड़ा गया है.'

बोर्ड के इतिहास में पहली बार, सीआईएससीई ने एक परीक्षा वर्ष में दो परीक्षाएं आयोजित कीं. कक्षा 10 और 12 के लिए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में हुई थी और दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा अप्रैल-मई 2022 में आयोजित की गई थी. उन्होंने कहा, 'जो उम्मीदवार पंजीकृत थे और परीक्षा में शामिल होने की पुष्टि की, उनके लिए दसवीं कक्षा की परीक्षा के प्रमाणपत्र के लिए अर्हता प्राप्त करने के वास्ते दोनों सेमेस्टर परीक्षाओं में बैठना आवश्यक था. इसलिए, जो उम्मीदवार या तो सेमेस्टर 1 या सेमेस्टर 2 परीक्षाओं में शामिल नहीं हुए, वे अनुपस्थित माने जाएंगे और उनके परिणाम घोषित नहीं किए जाएंगे.'

कुल 2,535 स्कूलों के छात्रों ने आईसीएसई की दसवीं कक्षा की परीक्षा में हिस्सा लिया और कुल 2,31,063 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए, जिनमें से 54.39 प्रतिशत लड़के और 45.61 प्रतिशत लड़कियां थीं. उम्मीदवारों में 22 दृष्टिबाधित छात्र भी शामिल हैं, जिनमें से सात ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. इसी तरह, सीखने में कठिनाई वाले 692 उम्मीदवारों में से 78 ने परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं.

आईसीएसई परीक्षा 61 लिखित विषयों में आयोजित की गई थी, जिनमें से 20 भारतीय भाषाएं, नौ विदेशी भाषाएं और एक शास्त्रीय भाषा थी. दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में पास प्रतिशत (99.9 प्रतिशत) सबसे अच्छा है, इसके बाद उत्तरी क्षेत्र में 99.98 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत है.

बता दें कि CISCE बोर्ड ने 10वीं क्लास की परीक्षा मई माह में आयोजित की थी. इस परीक्षा में किसी भी छात्र को पास होने के लिए कम से कम 33 फीसदी अंक लाने जरूरी होते हैं. CISCE बोर्ड ने इस साल बोर्ड परीक्षा दो टर्म में आयोजित की थी. छात्र परीक्षा के नतीजों को अपने मोबाइल पर एसएमएस द्वारा भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें ICSE<Space><Unique Id> को 09248082883 पर SMS करना होगा.

ICSE 10th Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1: 10वीं क्लास का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट results.cisce.org और cisce.org पर जाएं.

स्टेप 2: इसके बाद विद्यार्थी 10वीं क्लास के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब छात्र लॉगिन विंडो पर अपनी आईडी, इंडेक्स नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी भरें.

स्टेप 4: अब छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

स्टेप 5: इसके बाद छात्र रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.

स्टेप 6: अंत में छात्र रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details