पटना:कोरोनाने दो और जिंदगियां लील ली है. आईएएस रामेश्वर पांडे और रिटायर्ड IAS कुंवर जंग बहादुर का कोरोना की वजह से निधनहो गया है.
यह भी पढ़ें-कोरोना का कहर : देश के हर राज्य में लगी पाबंदियां, कहीं कर्फ्यू तो कहीं लॉकडाउन
पटना:कोरोनाने दो और जिंदगियां लील ली है. आईएएस रामेश्वर पांडे और रिटायर्ड IAS कुंवर जंग बहादुर का कोरोना की वजह से निधनहो गया है.
यह भी पढ़ें-कोरोना का कहर : देश के हर राज्य में लगी पाबंदियां, कहीं कर्फ्यू तो कहीं लॉकडाउन
रामेश्वर पांडे का निधन
रामेश्वर पांडे को हाल ही में आईएएस में पदोन्नत किया गया था. वह वर्तमान में माइनस के निदेशक का पद संभाल रहे थे. वे पश्चिम बंगाल के पर्यवेक्षक के रूप में चुनाव ड्यूटी के लिए गए थे.जब वापस आये तो वह बीमार पड़ गए. रामेश्वर पांडे को 4-5 दिन पहले मेडिसिटी में भर्ती कराया गया था. उन्हें एम्स में भर्ती कराने की बहुत कोशिश की गई लेकिन एम्स ने इनकार कर दिया क्योंकि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.
कुंवर जंग बहादुर का निधन
वहीं कोरोना के कारण रिटायर्ड IAS कुंवर जंग बहादुर का भी निधन हो गया है. वे 2000 बैच के थे. 2016 में सहरसा के कमिश्नर पद से सेवानिवृत्त हुए थे. वहीं वे अरवल के डीएम भी रह चुके थे. लगभग दस दिनों से एम्स में भर्ती थे और आखिरकार कोरोना से जंग वे हार गए.