पटना: बिहार में कोरोना ने एक आईएएस अधिकारी और एक सब इंस्पेक्टर को मौत की नींद सुला दिया. बिहार के पंचायती राज विभाग के निदेशक विजय रंजन और बिहार पुलिस के सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार की मौत कोरोना से इलाज के दौरान पटना एम्स में हो गयी. एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ. संजीव कुमार ने इसकी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें-कोरोना सेकेंड वेव @पटना: 1 सप्ताह में अब तक 56 की मौत
आईएएस अधिकारी की मौत
इसकी पुष्टि करते हुए एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि बिहार पंचायती राज विभाग के डायरेक्टर विजय रंजन और सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार की मौत कोरोना से हो गयी है. पंचायती राज विभाग के निदेशक विजय रंजन छपरा के रहने वाले थे. पटना एम्स में पिछले कुछ दिनों से भर्ती थे. मंगलवार सुबह 2 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. बिहार आईएएस एसोसिएशन ने विजय रंजन के निधन पर शोक जताया. इसी साल के अंत में वो रिटायर्ड होने वाले थे.
ये भी पढ़ें-बिहार में सोमवार को कोरोना के 2,999 नए मामले आए सामने, अकेले पटना में 1,197 मरीज मिले
बिहार आईएएस एसोसिएशन ने जताया शोक
विजय रंजन बछवाड़ा बीडीओ, कुड़दे बीडीओ, बेतिया सीओ, कुरसंकता सीओ, गोसवारी सीओ, हाजीपुर एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट, एक्साइस डिपार्टमेंट, ऊर्जा विभाग और समाज कल्याण विभाग में पदस्थ रह चुके थे. वर्तमान में विजय रंजन पंचायती राज विभाग के निदेशक के पद पर कार्यरत थे.