बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवनियुक्त BPSC शिक्षकों की गुहार- 'केके पाठक सर प्लीज विभाग में लौट आईये' - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटना के गांधी मैदान में 16 जिलों के 26 हजार से ज्यादा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण खुद सीएम नीतीश के हाथों किया गया. तमाम नेताओं की मौजूदगी के बावजूद वो उत्साह शिक्षकों में नहीं दिखा जो पहले चरण में नजर आया था. क्योंकि केके पाठक इस बार नहीं थे. सभी नव नियुक्त टीचर केके पाठक को काफी मिस कर रहे थे. इस दौरान शिक्षकों ने केके पाठक से अपील की है कि ''प्लीज सर आप विभाग में लौट आईये.''

Etv Bharat
केके पाठक का क्रेज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 13, 2024, 9:58 PM IST

केके पाठक का ऐसा क्रेज नहीं देखा होगा, देखें VIDEO

पटना: शनिवार को पटना के गांधी मैदान में दूसरे चरण के शिक्षक बहाली में सफल हुए शिक्षक अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र दिया. लेकिन इस बार पहले चरण की बहाली में जो उत्साह शिक्षकों में देखने को मिला था, वह इस बार नहीं मिला. इसका कारण सिर्फ और सिर्फ केके पाठक रहे. शिक्षकों ने कैमरे के सामने स्पष्ट कहा कि इस कार्यक्रम में उन्होंने केके पाठक को बहुत मिस किया.

नवनियुक्त शिक्षिका सोनिका कुमारी ने कहा कि विद्यालय में पूरे कर्तव्य निष्ठा से बच्चों को पढ़ाएंगी और कोशिश करेंगी कि बच्चे बिहार का नाम रोशन करें. उन्होंने कहा कि ''जब वैकेंसी निकली थी तो नहीं उम्मीद थी कि इतनी जल्दी परीक्षा भी हो जाएगी. नियुक्ति पत्र भी हाथों में मिल जाएगा. लेकिन इस सबका श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केके पाठक को है. केके पाठक नहीं होते तो इतने पारदर्शी तरीके से इतनी सफलतापूर्वक यह नियुक्ति प्रक्रिया संपन्न नहीं हो पाती.''

गांधी मैदान में आए नव नियुक्त शिक्षक

''परीक्षा के 5 दिन बाद ही रिजल्ट आ गया और ट्रेनिंग के लिए भेज दिया गया. आज के कार्यक्रम में केके पाठक को बहुत मिस किया है और यदि वह होते तो हम लोग का उत्साह और अधिक होता.''- सोनिका कुमारी, शिक्षिका, बिहार

नव नियुक्त शिक्षिका कंचन रानी ने कहा कि ''पटना जिले से हैं, लेकिन पूर्वी चंपारण के लिए उनकी पदस्थापना हुई है. कभी सोचा नहीं था कि इतनी जल्दी फॉर्म भरने के बाद परीक्षा और ट्रेनिंग के बाद नियुक्ति पत्र भी हाथों में आ जाएगा. इतनी तीव्र गति में यह बहाली प्रक्रिया जिस साफ सुथरे ढंग से पूरी की गई है इसका पूरा श्रेय केके पाठक को जाता है. केके पाठक जिस प्रकार शिक्षा विभाग में काम कर रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि बिहार में शिक्षा की दशा और दिशा दोनों बदलेगी और यह बहुत जरूरी भी था. उन्हें अभी विभाग में रहना चाहिए.''

नव नियुक्त शिक्षिका कामिनी कुमारी ने कहा कि आज उनके हाथों में यह नियुक्ति पत्र है. यह सिर्फ और सिर्फ एक शख्स केके पाठक की बदौलत है. उन्होंने कहा कि आज की इस कार्यक्रम में वह केके पाठक को बहुत मिस कर रही हैं और यदि केके पाठक इस कार्यक्रम में होते तो उनके चेहरे की खुशी चार गुनी अधिक होती. वह केके पाठक सर से आग्रह करेगी कि आप प्लीज विभाग में आइए, इस विभाग को आपकी बहुत जरूरत है.

''केके पाठक से आग्रह करूंगी की सर प्लीज आप विभाग में लौट आइए. आपकी वजह से शिक्षा व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है, विद्यालयों कि स्थिति में काफी सुधार हुआ है. शिक्षक भी समय पर विद्यालय पहुंच रहे हैं और बच्चों को पढ़ा रहे हैं. केके पाठक से मैं विनती कर रही हूं कि सर आप प्लीज हम नवनियुक्त शिक्षकों के लिए विभाग में आइए.''- कामिनी कुमारी, नव नियुक्त शिक्षिका

केके पाठक का क्रेज: आपको बता दें कि पहले चरण की शिक्षक बहाली के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में नवनियुक्त शिक्षकों ने केके पाठक के प्रति काफी उत्साह दिखाया था. केके पाठक के जलवा के आगे सभी राजनेताओं की चमक फीकी पर गई थी. केके पाठक ने भले संबोधन नहीं किया था लेकिन जब मंच पर आए तो सभी नवनियुक्त शिक्षकों ने ताली बजाकर, सीटी बजाकर और जोश में चिल्लाकर उनका स्वागत किया था.

जब नीतीश ने मंच से की थी तारीफ : 2 नवंबर को जब जब केके पाठक के नाम का जिक्र होता, नव नियुक्त शिक्षक खूब तालियां बजाते थे, खूब सीटी बजाते नजर आए थे. यह नजारा इस बार केके पाठक की अनुपस्थिति के कारण नहीं देखने को मिला. मंच पर मौजूद तमाम राजनेता और पदाधिकारी शिक्षकों में वह जोश नहीं भर पाए जो कि केके पाठक की मौजूदगी के कारण पहले चरण की नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में दिखा था. नीतीश ने भी मंच से तब केके पाठक की तारीफ की थी.

केके पाठक ने पद से दिया है इस्तीफा : बता दें केके पाठक ने तकनीकी रूप से पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके जगह पर बैद्यनाथ यादव उनका प्रभार संभाले हुए हैं. दूसरे चरण के नियुक्ति पत्र वितरण में बैद्यनाथ यादव ही मौजूद थे. केके पाठक की शिक्षा विभाग में वापसी होती है या नहीं यह 16 जनवरी को पता चलेगा क्योंकि केके पाठक 16 जनवरी तक छुट्टी पर हैं. वैसे शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने केके पाठक के इस्तीफे वाली बात पर बयान देकर मामले को गंभीर बना दिया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details