पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) के चहेते अधिकारी चंचल कुमार ( IAS Chanchal Kumar ) दिल्ली जाने वाले हैं. चंचल कुमार सड़क परिवहन मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी होंगे. केंद्र सरकार के नेशनल हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में एमडी के पद पर काम करेंगे. केंद्रीय कैबिनेट ने इससे संबंधित स्वीकृति भी दे दी है और केंद्र सरकार की ओर से इस का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- बिहार एनडीए में घमासान: कोआर्डिनेशन कमेटी के अभाव में नेताओं की नहीं थम रही बयानबाजी!
चंचल कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव के पद पर लंबे समय से काम करते रहे हैं. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में काम करते रहने के कारण कई अधिकारियों की नाराजगी भी इनसे रही है. इनके प्रमोशन को लेकर भी विवाद रहा है. फिलहाल सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव के पद की भी जिम्मेवारी इनके ऊपर है. नीतीश कुमार के चहेते रहने के कारण हमेशा प्रमुख विभागों को संभालते रहे हैं. मुख्यमंत्री सचिवालय में रहते हुए भी इनके पास दूसरे विभागों का प्रभार भी रहा है, लेकिन जीतन राम मांझी जब मुख्यमंत्री बने थे तब इनको मुख्यमंत्री आवास से जाना पड़ा था. हालांकि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनते फिर से इनकी मुख्यमंत्री आवास में एंट्री हो गई थी.