बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मानहानि केस में कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बोले राहुल गांधी- मजा आ रहा है

आरएसएस के एक कार्यकर्ता ने राहुल गांधी पर मानहानि का केस दायर किया था. इस मामले में गुरुवार को राहुल गांधी मुंबई के एक अदालत में पेश हुए.

राहुल गांधी

By

Published : Jul 4, 2019, 2:23 PM IST

पटना/मुंबई: राहुल गांधी गुरुवार को आरएसएस मानहानि केस मामले में मुंबई कोर्ट में पेश हुए. पेशी के बाद उन्होंने कहा कि, 'मैंने कोर्ट में कुछ नहीं कहा, मुझे बस पेश होना था. यह विचारधारा की लड़ाई है, मैं गरीबों और किसानों के साथ खड़ा हूं. आक्रमण हो रहा है, मजा आ रहा है, जितना मैं पिछले 5 वर्षों में लड़ा उससे 10 गुना ज्यादा लड़ूंगा.'

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता द्वारा उन पर दायर मानहानि के एक मामले में गुरुवार को मुंबई में एक अदालत में पेश हुए. एक आरएसएस कार्यकर्ता ने गांधी पर बेंगलुरू की पत्रकार गौरी लंकेश की 2017 में हुई हत्या का संबंध आरएसएस से जोड़ने का आरोप लगाते हुए मानहानि का मामला दायर किया था.

राहुल गांधी का बयान

जोशी ने अपनी याचिका में कहा कि लंकेश की हत्या के मुश्किल से 24 घंटों के बाद ही राहुल गांधी ने हत्या के लिए आरएसएस और उसकी विचारधारा को जिम्मेदार ठहरा दिया था.

महाराष्ट्र में राहुल गांधी के खिलाफ किसी आरएसएस कार्यकर्ता द्वारा दायर की गई यह दूसरी याचिका है. राहुल गांधी केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद हैं.

इससे पहले 2014 में, एक स्थानीय कार्यकर्ता राजेश कुंते ने महात्मा गांधी की हत्या के लिए कथित रूप से आरएसएस पर आरोप लगाने के लिए राहुल के खिलाफ याचिका दायर की थी. वह मामला ठाणे में भिवंडी अदालत में लंबित है. देवड़ा, नगर के पूर्व अध्यक्ष संजय निरूपम और अन्य नेताओं की अगुआई में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुंबई हवाईअड्डे पर राहुल गांधी का स्वागत किया. मजगांव में स्थित अदालत तथा मार्गो पर पार्टी के झंडे लेकर और नारेबाजी करते हुए हजारों लोग खड़े नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details