पटना: 'मैं बीजेपी या आरएसएस से नहीं, बल्कि बिहार की 14 करोड़ जनता से गाइड हो रहा हूं (I am guided by 14 crore people of Bihar).' बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आरोपों का जवाब देते हुए आरजेडी नेता सुधाकर सिंह ने कहा कि जनता ने उन्हें चुनकर विधानसभा भेजा है और उनके लिए वे आज विधानसभा में आये है, ऐसे में मेरी प्राथमिक ड्यूटी है कि मैं जनता की बातो को विधासभा में रखूं.
ये भी पढ़ें:'यह ठीक नहीं, कहीं और से 'गाइडेड' हैं', बोले तेजस्वी यादव- 'पार्टी लाइन के खिलाफ बयान'
तेजस्वी यादव को सुधाकर सिंह का जवाब : तेजस्वी यादव को लेकर जब उनसे (सुधाकर सिंह) सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने जो भी बयान दिया है वो पब्लिक डोमेन में हैं. इसलिए कौन क्या बोलता है, क्या सोचता है, सबकी अपनी व्यक्तिगत राय है. मैं मुख्यमंत्री से सवाल पूछ रहा हूं. सुधाकर सिंह ने एक बार फिर कहा कि जिसे जो बोलना है बोले, लेकिन वे किसानों के मुद्दे पर आवाज उठाते रहेंगे.
तेजस्वी ने सुधाकर सिंह को चेताया था : इससे पहले सोमवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से जब सुधाकर सिंह को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि हमने एक साथ महागठबंधन का नेतृत्व करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुना है. अगर कोई पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर बोलता है तो वो बीजेपी आरएसएस के लिए काम कर रहा है. लेकिन अगर कोई जानबूझकर ऐसा बयान दे रहा हैं तो ये ठीक नहीं है, लग रहा है कि वे कहीं से और गाइडेड हो रहे हैं.
नीतीश पर सुधाकर सिंह का बयान: वहीं रविवार को सुधाकर सिंह ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर हमला बोला था. कैमूर में एक कार्यक्रम में सुधाकर सिंह ने कहा था कि उन्हे किसानों की चिंता नहीं, बल्कि अपनी कुर्सी की फिक्र है. वे (नीतीश कुमार) कब किधर पलटी मार देंगे कोई नहीं बता सकता है. सुधाकर सिंह ने आगे कहा था कि नरेन्द्र मोदी से बदले नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने से अच्छा है कि देश में राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाय.
''नीतीश कुमार मोदीफाइड हैं. मोदी के विचार से प्रेरित हो रहे है. नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री बनने के लिए करोड़ों का जहाज खरीदा है, अच्छा होता जहाज खरीदने के लिए जो पैसा लगाया जा रहा है, वो बिहार के किसान, मजदूर के लिए, विकास के लिए खर्च होता. अगर किसानों को उनका हक नहीं मिला, तो नीतीश कुमार को कुर्सी छोड़नी होगी.''- सुधाकर सिंह, आरजेडी नेता