बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वर्जिनिटी अगर खो चुकी हैं तो फिर है इसे पाने का मौका... जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर - अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

राजधानी पटना में महिलाएं अब हाइमनोप्लास्टी सर्जरी (Hymenoplasty Surgery in Patna) कराकर अपनी वर्जिनिटी को दोबारा प्राप्त कर सकती हैं. इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एले सैंटे के क्लीनिक का मंगलवारल को शुभारंभ किया गया. वैजाइनल टाइटनिंग सर्जरी और सिग्नेचर वैजाइनल रिजुवेनेशन भी उपलब्ध होगा.

clinic for virginity started in patna
पटना में वर्जिनिटी क्लीनिक

By

Published : Mar 8, 2022, 10:44 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में महिलाएं अब हाइमनोप्लास्टी सर्जरी कराकर अपनी वर्जिनिटी (Virginity Clinics in Patna ) को दोबारा प्राप्त कर सकती हैं. लेबियाप्लास्टी जिससे जननांग की सुंदरता को बढ़ाया जाता है और सारे इंटीमेट रिकंस्ट्रक्टिव और कॉस्मेटिक गाइनकोलॉजी ट्रीटमेंट (Intimate Reconstructive and Cosmetic Gynecology Treatment) जो इंग्लैंड और अमेरिका जैसे देशों में महिलाओं को प्राप्त होते हैं, वह अब बिहार की महिलाओं को भी प्राप्त होंगे. इसको लेकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women Day) के मौके पर पटना के कंकड़बाग में केंद्रीय विद्यालय के पास एले सैंटे के एक क्लीनिक का मंगलवार को शुभारंभ किया गया. इस मौके पर एले सैंटे के संस्थापक और विश्व के सुप्रसिद्ध रिकंस्ट्रक्टिव और कॉस्मेटिक गायनोलॉजिस्ट डॉक्टर नवनीत मग्गो मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-पिंकथॉन संस्था कर रही महिलाओं को हेल्थ के प्रति जागरूक, 10 देशों में वुमन एंपावरमेंट के लिए करती है काम

एले सैंटे क्लीनिक की शुरुआत करने के बाद डॉ. नवनीत मग्गो ने बताया कि एले सैंटे का मतलब होता है 'Her Health' यानी कि स्त्री का स्वास्थ्य. उन्होंने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के लिए कार्य करना उनकी जीवन की प्राथमिकता है. इस सेंटर के माध्यम से प्रदेश की महिलाओं को उन समस्याओं का समाधान मिलेगा. जिसे आज तक वह चुप्पी साध कर कहती रही हैं. इस सेंटर में यूरिनरी इनकांटीनेंस यानी कि वह महिलाएं जिनको संबंध रखने के दौरान पेशाब निकल जाता है, उसका अति आधुनिक इलाज उपलब्ध होगा. पेशेंट को देखने के बाद उसे दवाइयों से ठीक किया जाएगा और अगर जरूरत पड़ती है तो सर्जरी भी की जाएगी.

डॉ. नवनीत मग्गो ने बताया कि इसके अलावा महिलाओं के प्रसव के बाद योनि का रास्ता ढीला हो जाता है. जिससे कि वह वैवाहिक संबंधों में पहले जैसी मधुरता नहीं रहती. स्त्री को यौन सुख प्राप्त नहीं होता. ऐसे में यहां वैजाइनल टाइटनिंग सर्जरी (Vaginal Tightening Surgery) और सिग्नेचर वैजाइनल रिजुविनेशन भी उपलब्ध होगा.

डॉ. नवनीत मग्गो ने बताया कि पटना में सेंटर खुलने से अब बिहार की किसी भी महिला की योनि के ढीला होने की वजह से असंतुष्ट वैवाहिक जीवन बिताने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्हें शल्य चिकित्सा, लेजर, रेडियो फ्रिकवेंसी, प्लेटलेट रिच प्लाजमा, ऑर्गेज्म शॉट्स, कामसूत्र शॉर्ट्स, फीलर्स और आधुनिक ट्रीटमेंट मोडालिटी की जरूरत होगी. वह इस सेंटर पर उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा हाइमनोप्लास्टी सर्जरी, जिससे स्त्री अपनी वर्जिनिटी को दोबारा प्राप्त कर सकती है. लेबियाप्लास्टी जिससे जननांग की सुंदरता बढ़ाई जाती है वह सभी ट्रीटमेंट यहां उपलब्ध होंगे.

ये भी पढ़ें-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2022ः महिलाओं ने संभाली पटना सासाराम इंटरसिटी ट्रेन की कमान

उन्होंने कहा कि वह अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बिहार की हर एक महिला से अनुरोध करते हैं कि चुप्पी तोड़ो और स्त्रीत्व से नाता जोड़ो. उन्होंने कहा कि आज महिलाओं को चुप्पी तोड़कर अपनी समस्याओं के लिए बात करने की आवश्यकता है और उनकी आवाज को उपचार तक ले जाने की जिम्मेदारी एले सैंटे पटना की रहेगी. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि भारत की महिलाओं को विश्व का रिकंस्ट्रक्शन एवं कॉस्मेटिक गाइनकोलॉजी का सबसे आधुनिक एवं श्रेष्ठ उपचार मिले. उन्होंने बताया कि इसके पूर्व एले सैंटे के क्लीनिक की स्थापना दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, गुरुग्राम और हैदराबाद जैसे मेट्रोपॉलिटन सिटी में भी की गई है. इसके अलावा लखनऊ, देहरादून, अमृतसर और जालंधर जैसे शहरों में भी की गई है. ताकि यह इलाज भारतवर्ष की हर महिला को मिल पाए.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details