पटना :बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में लकड़बग्घा का आतंक फैला हुआ है. इनदिनों लोगबाग में थाना क्षेत्र के महाराजचक इलाके में लकड़बग्घा देखे जाने की चर्चा खूब हो रही है. इससे गांव के लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है. वैसे अभी तक कहीं से किसी को लकड़बग्घा द्वारा नुकसान पहुंचाने की कोई सूचना नहीं है. फिर भी ग्रामीणों ने इलाके में लकड़बग्घा देखने जाने की सूचना वन विभाग को दे दी है.
ये भी पढ़ें : Bagaha News: जंगल से भटक कर रेलवे स्टेशन परिसर में पहुंचा बाघ, दहाड़ सुनकर भाग खड़े हुए रेलकर्मी.. देखें VIDEO
लकड़बग्घा के डर से सहमे हैं लोग : शाम ढलते ही मसौढ़ी थाना क्षेत्र के महाराजचक गांव में लकड़बग्घा के आतंक से परेशान हैं. देर शाम को घर से निकलना मुश्किल हो गया है. लोग दहशत में जी रहे हैं. ग्रामीणों की माने तो शाम ढलते ही लकड़बग्घा गांव में इधर-उधर घूमने लगता है. लोगों का कहना है कि किसी जंगल से भागकर यह लकड़बग्घा गांव में घुस आया है, लेकिन अभी तक किसी को भी हानि नहीं पहुंचाया है. फिर भी लोगों में दहशत व्याप्त है कि कभी भी इस लकड़बग्घा से सामना हो जाएगा.
दिन ढलते घरों से निकलना हो गया मुश्किल : महाराजचक गांव के विजय कुमार ने बताया कि कल देर शाम को लकड़बग्घे को देखा गया है. कई लोगों के भगाने पर भी वह नहीं भागता है, बल्कि अटैक कर देता है. विजय कुमार ने कहा कि शाम ढलते ही लकड़बग्घा गांव में इधर-उधर घूमने लगता है. ऐसे में लोगों का देर शाम घर से निकलना मुश्किल हो गया है. क्योंकि कहा जाता है कि लकड़बग्घा किसी पर भी अटैक करने से बाज नहीं आता है.
"लकड़बग्घा को भगाने के लिए गांव के लोगों ने पटाखा भी फोड़ा, फिर भी वह नहीं भाग रहा. ऐसे में वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है और गुजारिश कि इसे ट्रैप कर यहां से ले जाए".-विजय कुमार, ग्रामीण, महाराजचक गांव