पटनाः15 दिसंबर से पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से बिहार से सिकंदराबाद, हैदराबाद और बेंगलुरू के लिए एक-तरफा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन (Hyderabad and Bangalore Special Trains) किया जाएगा. ठंड और घने कोहरे के कारण यात्रियों की सुविधा के लिए पटना-सिकंदराबाद, बरौनी-हैदराबाद तथा मुजफ्फरपुर-एसएमभीटी बेंगलुरू के लिए एक-तरफा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-पूर्व मध्य रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों में बढ़ायी गश्ती टीम, ठंड के मौसम में नहीं होगी चोरी
"यात्रियों के हित के लिए पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की तरफ से कई कदम उठाया जा रहा है. ठंड और घने कोहरे के कारण यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर ज्यादा इंतजार ना करना पड़े तथा पटना सिकंदराबाद के बीच भी स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने से रेल यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगा."-विरेंद्र कुमार, सीपीआरओ, पूर्व मध्य रेलवे
पटना से सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेनःगाड़ी संख्या 03252 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन पटना से दिनांक 15.12.2022 को 14.50 बजे खुलकर तीसरे दिन 09.00 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. यह ट्रेन बख्तियारपुर, मोकामा, किउल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, बराकर, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी, मुरी सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए चलेगी.
बरौनी-हैदराबाद स्पेशल ट्रेनःगाड़ी संख्या 05232 बरौनी-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन बरौनी से दिनांक 16.12.2022 को 16.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 09.30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी. यह ट्रेन किउल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, बराकर, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी, मुरी सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए चलेगी.
मुजफ्फरपुर-बेंगलुरू स्पेशल ट्रेनःगाड़ी संख्या 05227 मुजफ्फरपुर-एसएमभीबी बेंगलुरू स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से दिनांक 17.12.2022 को 16.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 18.20 बजे एसएमभीबी बेंगलुरू पहुंचेगी. यह ट्रेन हाजीपुर, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए चलेगी.