बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागवत कथा सुनने गई पत्नी को पति ने बॉयफ्रेंड के साथ देखा.. फिर मार दी गोली - पत्नी को गोली मार दी

पटना के नौबतपुर इलाके में एक पति ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी को गोली मार दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर..

Naubatpur Police Station Patna
नौबतपुर थाना पटना

By

Published : Nov 18, 2021, 10:45 PM IST

पटना:राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र (Naubatpur Police Station Area) के नरेंद्र रामपुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भागवत कथा सुनने गई पत्नी को उसके पति ने बॉयफ्रेंड के साथ देख लिया. जिसके बाद गुस्साए पति ने अपना आपा खोकर पत्नी के सिर में गोली मार दी. गोली लगते ही पत्नी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गयी. इधर गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए एक निजी अस्‍पताल (Hospital) में भर्ती करवाया. जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें:गोपालगंजः बेखौफ बदमाशों ने व्यवसायी के ड्राइवर को मारी गोली, घटनास्थल पर हुई मौत

घटना बुधवार रात की है. बताया जा रहा है कि नरेंद्र रामपपुर गांव में पिछले कुछ दिनों से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो रहा है. तीन दिन पहले रात को सोनू यादव की पत्नी प्रीति कुमारी कथा सुनने के लिए गई थी. इसी दौरान महिला के पति सोनू ने अपनी पत्नी को उसके बॉयफ्रेंड के साथ देख लिया. महिला के पति को ये नागवार गुजरा.

बुधवार को इसी बात पर सोनू आगबबूला हो गया और पत्‍नी प्रीति कुमारी को सिर में गोली मार दी. जिससे पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई और जमीन पर गिर गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने प्रीति कुमारी को बिहटा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्रीति जीवन और मौत से जूझ रही है. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची. जहां पुलिस के आने की सूचना मिलते ही आरोपी परिजन समेत वहां से फरार हो गया. बाद में पुलिस ने गांव में पहुंचकर लोगों से पूछताछ की.

बताया जाता है कि धनरूआ निवासी प्रीति कुमारी की शादी 2012 में सोनू के साथ हुई थी. शादी के बाद प्रीति को दो पुत्र भी है. नरेंद्र रामपुर गांव में पिछले कुछ दिनों से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा है. प्रीति तीन दिन पहले रात कथा सुनने गई थी. इसी दौरान पति सोनु ने अपनी पत्नी प्रीति को उसके बॉयफ्रेंड के साथ देख लिया. इसी को लेकर पति ने पत्नी को गोली मार दी.

ये भी पढ़ें:भोजपुर में चुनावी रंजिश में गई नव निर्वाचित मुखिया की जान, एंबुलेंस की हुई पहचान

इस संबंध में नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. जांच हो रही है. पुलिस अस्पताल में जख्मी महिला से फर्द बयान के लिए पहुंची तो परिजन अस्पताल से फरार हो गए. जख्मी महिला बोलने की स्थिति में नहीं है. अभी तक इस मामले में किसी के तरफ से लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. फिर भी पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details