बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अवैध संबंध के विरोध में पति ने की पत्नी की हत्या, मामला दर्ज - Dariapur case of Patna

मृतक के परिवार वालों ने बताया कि अरविंद का किसी दूसरी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसको लेकर दोनों के बीच हमेशा झगड़ा होता रहता था. इसी बात को लेकर उसके पति ने गला दबा कर हत्या कर दी.

पटना
पटना

By

Published : Nov 28, 2019, 10:02 AM IST

पटना: जिले में एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप उसके पति पर लगाया है. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मामला जिले के हाथीदह थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव का है. बताया जा रहा है कि सुरेश पासवान की बेटी सुभद्रा की शादी अरविंद पासवान से 2014 में हुई थी. परिवार वालों ने बताया कि अरविंद का किसी दूसरी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसको लेकर दोनों के बीच हमेशा झगड़ा होता रहता था. इसी बात को लेकर उसके पति ने गला दबा कर हत्या कर दी.

मृतक के परिजन का बयान

ये भी पढ़ें: गोपालगंज: कोर्ट से गवाही देकर लौट रहे अधेड़ की गोली मारकर हत्या

जांच में जुटी पुलिस
मृतक के परिजनों मे मोकामा थाना में अरविंद पासवान सहित अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, मृतक के मां सावित्री पासवान धनबाद नगर निगम के वार्ड पार्षद और बीजेपी की नेता हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details