बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दहेज के लिए पति ने की पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Patna crime news

जक्कनपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर बेला की रहने वाली सोनी को उसी के पति ने दहेज के लिए मार डाला. परिजनों ने जक्कनपुर थाने के बाहर शव रखकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया.

Patna woman killed
दहेज के लिए हत्या

By

Published : Feb 27, 2021, 5:39 PM IST

पटना: बहुत लाड़ प्यार से सोनी के पिता ने अपनी बेटी का पालन पोषण किया था. सोनी को पढ़ाने के लिए पिता ने दिन-रात एक कर दिया था. पिता को क्या पता था कि वह जिस लड़के के साथ अपनी बेटी की शादी कर रहे हैं आगे चलकर वह उनकी बेटी का हत्यारा बन जाएगा. दरअसल राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर बेला की रहने वाली सोनी को उसी के पति ने दहेज के लिए मार डाला.

यह भी पढ़ें- गया में दहेज के लिए दानव बना परिवार, बहू और बच्चे को आग में झोंका, मौत

2018 में हुई थी शादी
गर्दनीबाग इलाके के रहने वाले सोनी के परिजन पटना के जक्कनपुर थाने के बाहर शव रखकर न्याय की मांग करते नजर आए. परिजनों ने आरोप लगाया कि अभिषेक नाम के युवक के साथ धूमधाम से सोनी की शादी 2018 में की गई थी. परिवार वालों ने बेटी की खुशी के लिए लड़का पक्ष को काफी दान-दहेज दिया था. इसके बावजूद अभिषेक कुछ महीनों के अंतराल पर लगातार सोनी के परिजनों पर दहेज का दबाव बनाता रहा.

देखें रिपोर्ट

थाने के बाहर शव रखकर किया प्रदर्शन
परिजनों का आरोप है कि इस दौरान अभिषेक ने सोनी के साथ कई बार मारपीट की. इससे तंग आकर कुछ दिन पहले सोनी मायके आ गई थी. गुरुवार को अभिषेक अपनी तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर सोनी को अपने घर ले गया और देर रात गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजन बेटी के ससुराल पहुंचे.

परिजनों ने जक्कनपुर थाने के बाहर शव रखकर आरोपी अभिषेक की गिरफ्तारी की मांग की. जक्कनपुर थाना ने त्वरित कार्रवाई कर चांदपुर बेला से अभिषेक को गिरफ्तार किया. इसके बाद सोनी के परिजनों ने थाने के सामने से शव हटाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details