पटना: गुरुवार को सिंगोड़ी थाना क्षेत्र के बेला गांव के बाधार से एक महिला के शव को बरामद किया गया है. परिजनों का आरोप है कि दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल नहीं मिलने से नाराज पति ने महिला की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक धनरुआ थाना के चक महब्बली गांव के सोनू कुमार से 4 साल पहले सविता की शादी हुई थी. शादी के कुछ दिनों के पति पत्नी के साथ मारपीट करने लगा था.
गला दबा कर की हत्या
महिला कुछ महीनों से मौसी के घर रह कर सिलाई सीख रही थी. वहीं बुधवार की सुबह बेला गांव से किंजर के लिए घर से निकली थी. इसी दौरान पति सोनू कुमार ने अपने परिजन और रिश्तेदारों के साथ मिलकर पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.