पटना:जिले में बीते 9 जुलाई 2020 को पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र में बाइक से जा रहे दंपति को अपराधियों ने चैनपुर इलाके में टारगेट कर गोली चलाई थी. जिसमें बाइक पर बैठी महिला को गोली लग गई. जिससे महिला की बीच सड़क पर ही मौत हो गई. इस मामले का उद्भेदन करते हुए एसपी जितेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी कि बेटे की चाह में महिला के पति ने ही दो अपराधियों को सुपारी देकर अपनी पत्नी की हत्या करवा दी थी.
पटना: पति ने करवाई पत्नी की हत्या, अपराधियों को दी थी सुपारी - पुत्र की चाह
एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने बताया कि शंभू का परिवार पुत्र की चाह में शंभू और उसकी पत्नी पर दबाव बनाया था. जिसके बाद शंभू गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी को ठिकाने लगाने के लिए जक्कनपुर इलाके से दो कॉन्ट्रैक्ट किलर को हायर किया.
पुलिस ने अपराधियों को किया गिरफ्तार
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने बताया की शादी के 8 वर्षों बाद भी शंभू को कोई बेटा नहीं हुआ था. बेटे की चाह में शंभू ने अपराधियों को अपनी पत्नी को मारने के लिए कुल दाई लाख रुपए की सुपारी दे दी. एडवांस में शंभू ने अपराधियों को 50 हजार भी दे दिए और शेष रकम काम होने के बाद देने की बात अपराधियों को कही थी. हालांकि उससे पहले ही अनुसंधान के दौरान शंभू और इस हत्याकांड में शामिल दो अन्य अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं, घटना में उपयोग किए गए देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा और बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया.
दो कॉन्ट्रैक्ट किलर को किया हायर
एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने बताया कि शंभू का परिवार पुत्र की चाह में शंभू और उसकी पत्नी पर भी दबाव बनाया था. शंभू को दो बेटियां हुई. लेकिन पुत्र की प्राप्ति नहीं हुई. जिसके बाद शंभू गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी को ठिकाने लगाने के लिए जक्कनपुर इलाके से दो कॉन्ट्रैक्ट किलर को हायर किया. उसके बाद सुनियोजित तरीके से गोपालपुर थाना क्षेत्र में चलती बाइक पर अपराधियों ने गोली चला कर शंभू की पत्नी की हत्या कर दी है.