पटना: राजधानी से सटे बिक्रम थाना अंर्तगत हथिसार गांव में एक युवक ने एक युवती से पहले प्रेम विवाह किया. वहीं, शादी के 4 साल बीत जाने के बाद जब पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया तो युवती को साथ दरिंदगीं की सभी हदों को पार कर दिया गया. जिससे तंग आकर पीडि़त युवती ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया है.
प्रेम विवाह के 4 साल बाद पति ने घर से निकाला महादलित परिवार से आती है युवती
इस, मामले में पीडि़त युवती पिंकी कुमारी का कहना है कि साल 2014 में हथिसार गांव निवासी बिट्टू कुमार यादव ने मुझे प्रेम जाल में फंसा कर शादी की. शादी के 4 साल मेरे साथ दाम्पत्य जीवन व्यतीत किया. दो साल पहले मैंने एक बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद मेरे साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाने लगा.
ससुर ने की दुष्कर्म की कोशिश
पीड़ित युवती का कहना है कि मेरे साथ दरिंदगीं की सभी हदों को पार कर दिया गया है. दो माह पहले मेरे ससुर ने मेरे साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. जिसका मैंने विरोध किया और थाने में शिकायत दर्ज करवाया था. लेकिन उस समय मेरे साथ सुलह-समझौता कर मामला को रफा-दफा कर दिया. लेकिन घटना के कुछ ही दिनों के बाद मेरे साथ मारपीट कर मुझे मेरे बच्चे के साथ घर से निकाल दिया और कहा घर लौटने पर हत्या कर शव को गायब कर देंगे. पीडि़त का कहना है कि इस अवस्था में मैं कहां जाउंगी. इसलिए मुझे न्याय चाहिए.
उचित कार्रवाई की जाएगी- विक्रम थानाध्यक्ष
इधर मामला संज्ञान में आने के बाद बिक्रम थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने कहा कि युवती ने अपने पति सहित 4 अन्य लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. मामले की छानबीन चल रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.