बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: गंगा में स्नान के दौरान पति-पत्नी डूबे, शव की तलाश में जुटे गोताखोर - बिहार न्यूज

पटना के मनेर में गुरु पूर्णिमा को लेकर गंगा में स्नान के दौरान पति-पत्नी डूब गए. घटना के 5 घंटे बाद पहुंची मौके पर जिला प्रशासन (District Administration) की टीम पहुंची. शव की तलाश में स्थानीय गोताखोर (Diver) लगे हैं.

गंगा में स्नान के दौरान पति-पत्नी डूबे
गंगा में स्नान के दौरान पति-पत्नी डूबे

By

Published : Jul 24, 2021, 3:37 PM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे मनेर में शनिवार की सुबह गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) के अवसर पर गंगा स्नान (Ganga bath) करने के दौरान दो लोग सोन नदी (Son River) के सोती में डूब गये. घटना मनेर थाना (Maner Police Station) क्षेत्र के शेरपुर गंगा-सोन नदी के सोती के पास की बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-समस्तीपुर में भीषण नाव हादसा, 5 शव बरामद, 2 की खोज जारी

घटना के बारे में जैसे ही स्थानीय लोगों को पता चला वैसे ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. आनन-फानन में इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद तकरीबन 5 घंटे के बाद जिला प्रशासन की टीम एवं NDRF के गोताखोरों की मदद से दोनों की खोजबीन शुरू की गई.

घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि शनिवार को गुरु पूर्णिमा को लेकर मनेर के शेरपुर घाट पर गंगा और सोन नदी के सोती पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी थी. इसी क्रम में एक पति-पत्नी गंगा में स्नान करने के लिए उतरे और गहरे पानी में डूबने लगे.

ये भी पढ़ें-कलयुगी मां ने 4 बेटियों को तालाब में फेंका, 3 की मौत, 1 की हालत नाजुक

आसपास के गंगा स्नान करने पहुंचे लोग कुछ समझ पाते इस बीच दोनों पति-पत्नी गहरे पानी में चले गए. उन दोनों को पानी में डूबता देख आसपास के लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे. इस बीच कुछ लोगों ने हिम्मत जुटाकर पति-पत्नी को बचाने का प्रयास किया. लेकिन पानी इतना गहरा था और धार इतनी तेज थी कि कोई भी लोग आगे जाकर उन्हें बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सका.

आनन-फानन में इसकी सूचना मनेर थाने को दी गई. मनेर थाने ने घटनास्थल पर पहुंचकर इसकी जानकारी एनडीआरएफ टीम को दी. सूचना पाकर घटनास्थल पर तकरीबन 5 घंटे के बाद एनडीआरएफ की टीम ने बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें-...तो लापरवाही की वजह से टूटा सुपौल का मझारी-सिकरहट्टा बांध, हजारों लोगों की फंसी जिंदगी

डूबने वाले पति-पत्नी की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आज गुरु पूर्णिमा को लेकर गंगा स्नान के लिए घाटों पर काफी भीड़ लगी थी. लोगों ने बताया कि जब तक शव को गंगा से निकाला नहीं जा सकता. शव निकाले जाने के बाद ही पहचान हो पाएगी.

'गुरु पूर्णिमा को लेकर शेरपुर के गंगा-सोन नदी के सोती में नहाने कई लोग पहुंचे थे जिसमें स्थानीय लोगों के मुताबिक पति-पत्नी नहाने के दौरान डूब गए जिसके बाद घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल सूचना स्थानीय गोताखोरों और एनडीआरएफ को दी गयी है.': आलोक कुमार, थानेदार, मनेर

ABOUT THE AUTHOR

...view details