पटना(मसौढ़ी): पटना-गया रेल खंड पर पोठही के पास एक बड़ा हादसा हो गया है. इस दौरान रेलवे ट्रैक पार करती कार की ट्रेन से टक्कर हो गई. इस हादसे में कार में सवार पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, बच्चे की हालत गंभीर है. हादसे की सूचना मिलते ही पटना और मसौढ़ी जीआरपी की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है.
पटना: चलती ट्रेन से टकरायी कार, पति-पत्नी समेत बच्चे की मौत - मसौढ़ी जीआरपी की टीम
रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान कार चलती ट्रेन से टकरा गई. इस हादसे में कार में सवार पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, बच्चे की मौत अस्पताल में हो गई. सूचना मिलते ही पटना और मसौढ़ी जीआरपी की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है.
चलती ट्रेन से टकराई कार
वहीं, ग्रामीणों की मानें तो कार में सवार घायल बच्चे की सांस चल रही थी, लिहाजा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक पोठही के धरहरा गांव निवासी सुरेंद्र सिंह की बेटी और दामाद थे. साथ में उनका पांच वर्षीय नाती भी था. जिसकी मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पति-पत्नी की मौत
घटना की जानकारी मिलते ही पटना और मसौढ़ी जीआरपी की टीम घटना स्थल पर पहुंची. वहीं डीआरएम पटना सुनील कुमार के नेतृत्व में रेल रेस्क्यू टीम भी घटना स्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू में जुट गई है, ताकि जल्द से जल्द परिचालन को शुरू किया जा सके.