पटना: राजधानी पटना जंक्शन के 119 फुटपाथ दुकानदार पटना नगर निगम मुख्यालय यानी मौर्य लोक परिसर में सोमवार से आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने हाईकोर्ट से केस जीता हुआ है लेकिन पटना नगर निगम ने बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए उनके दुकानों को उजाड़ दिया है.
पढ़ें- Motihari News: आमरण अनशन पर बैठे टोला सेवक, बोले-19 महीने सेवा लेने के बाद कर दिया टर्मिनेट
119 फुटपाथ दुकानदार आमरण अनशन पर बैठे: दुकानदारों ने बताया कि 10 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है. दुकानदारों का कहना है कि पटना स्मार्ट बने यह वह भी चाहते हैं लेकिन गरीबों को उजाड़ कर पटना कैसे स्मार्ट बनेगा? 10 दिन से दुकान नहीं लगाए हैं और अब कमाई पूरी तरह ठप गई है. दुकान बंद ह जिस वजह से दो वक्त का भजन जुटा पाना मुश्किल हो गया है. उन लोगों की यही डिमांड है कि उन्हें दुकान लगाने के लिए जल्द वैकल्पिक जगह उपलब्ध कराई जाए.
वैकल्पिक व्यवस्था की मांग:पटना जंक्शन फुटपाथ दुकानदार संघ के महासचिव अरविंद कुमार ने कहा कि साल 2019 में हाई कोर्ट का फैसला आया था कि लाइसेंस प्राप्त वेंडर्स को बिना वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कारण दुकान नहीं उजाड़ा जाए. 5 साल पहले 2019 में पटना नगर निगम प्रबंधन और बिहार सरकार ने कहा था कि शहर में वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे और उसमें वेंडर्स को जगह दी जाएगी लेकिन आज तक एक भी वेंडिंग जोन बनाकर तैयार नहीं हुआ.
"वेंडर्स को कोई जगह नहीं मिली. बीते दिनों पटना जंक्शन के पास मेट्रो निर्माण कार्य के कारण उन लोगों को हटाया गया लेकिन बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था किया सरकार ने हटा दिया और नगर निगम ने अब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई है."- अरविंद कुमार, महासचिव,पटना जंक्शन फुटपाथ दुकानदार
बुद्धा पार्क ऑटो स्टैंड में फुटपाथ दुकान लगाने की मांग: पटना जंक्शन फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि 10 दिन से उन लोगों ने कोई दुकान नहीं लगाई है और ऐसे में अब घर की स्थिति काफी बिगड़ गई है. नगर आयुक्त ने कहा था कि जल उन्हें वैकल्पिक जगह उपलब्ध कराई जाएगी और बुद्धा पार्क ऑटो स्टैंड में फुटपाथ दुकान लगाने की जगह उपलब्ध कराई जाएगी लेकिन यह भी अब तक नहीं हो पाया है.
"विवश होकर हमलोग अब आमरण अनशन पर उतर आए हैं और सरकार जब तक दुकान लगाने के लिए वैकल्पिक जगह पटना जंक्शन के आसपास उपलब्ध नहीं कराती है, आमरण अनशन जारी रहेगा."-अनिल कुमार सिन्हा,अध्यक्ष,पटना जंक्शन फुटपाथ दुकानदार संघ
दुकानदारों के सामने भुखमरी की समस्या: फुटपाथ दुकानदार राकेश कुमार ने कहा कि वह लोग विकास विरोधी नहीं है और पटना स्मार्ट बने वह भी चाहते हैं लेकिन फुटपाथ दुकानदार जो गरीब हैं, वह भी स्मार्ट बनना चाहते हैं. कोई ऐसा रेलवे स्टेशन नहीं है जहां आस-पास फुटपाथ दुकानदार नहीं है. ऐसे में सरकार को पटना जंक्शन के आसपास फुटपाथ दुकान की जगह उपलब्ध करानी चाहिए.
"हम मजबूरन आमरण अनशन पर उतरे हैं क्योंकि अब हमारे पास कोई चारा नहीं बचा है. जब तक नगर निगम वैकल्पिक जगह नहीं उपलब्ध कराता है, हमारा आमरण अनशन जारी रहेगा और यदि किसी फुटपाथ दुकानदार को कुछ होता है तो उसकी पूरी जवाबदेही नगर निगम प्रशासन और बिहार सरकार की होगी."-राकेश कुमार,फुटपाथ दुकानदार