पटनाःलगातार तीन दिनों से आमरण अनशन पर बैठे D.El.Ed उतीर्ण एक छात्र की हालत देर रात बहुत खराब हो गई. अपनी मांग को लेकर D.El.Ed उतीर्ण छत्र गर्दनीबाग धरनास्थल पर आमरण अनशन पर बैठे हैं. इसमें से एक छात्र की हालत अचानक खराब हो गई. आनन-फानन में उसे पीएमसीएच में भर्ती किया गया.
शिक्षक नियोजन में मान्य नहीं है डीएलएड की डिग्री
डीएलएड परीक्षा पास किए इन छात्रों की मांग है कि वर्तमान में चल रहे शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में इन्हें भी शामिल किया जाए. जबकि बिहार सरकार ने डीएलएड उतीर्ण छात्र की डिग्री की मान्यता नहीं दी है. बिहार सरकार का कहना है कि एनसीटीई ने इसे 18 महीने का कोर्स माना है और शिक्षक नियोजन में ऐसे छात्र भाग नहीं ले सकते हैं.