पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ीमें पटना-गया रेलखंड के नदवां समपार फाटक बनाने की मांग को लेकर अनशन कर रहे 19 लोगों में से 14 अनशनकारियों की तबीयत बिगड़ गई है, जिसकी वजह से इन्हें अब स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. इसमें से 3 लोगों की स्थिति बेहद ही नाजुक बताई जा रही है. वहीं अनशन पर बैठे लोग काफी गुस्से में नजर आए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तक प्रशासन की ओर से कोई मेडिकल टीम नहीं भेजी गई है. प्राइवेट डॉक्टरों के सहारे उन सभी को स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. रेलवे अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद अब अनशनकारियों ने रेल चक्का जाम करने की चेतावनी दी है.
मसौढ़ी में अनशन का आज अंतिम दिन:रेलवे क्रासिंग की मांग को लेकरपिछले कई दिनों से चल रहे अनशन के अंतिम दिन कई अनशनकारियों के हालत बिगड़ चुकी है. 19 अनशनकारियों में से 14 को स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. जिसमें 3 लोगों की स्थिति बेहद खराब बताई जा रही है. जिन्हें अस्पताल में एडमिट करने की हालत बन रही है, लेकिन अनशन स्थल से कोई भी जाने को तैयार नहीं हो रहा है.